पीएम मोदी के लालटेन युग वाले बयान पर मीसा भारती का पलटवार, कहा-हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री


Misa Bharti- India TV Hindi

Image Source : PTI
मीसा भारती, आरजेडी

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने लालटेन को लेकर आरजेडी पर कटाक्ष किया था। मीसा भारती ने कहा कि एनडीए की सरकार ने लालटेन युग में पहुंचाया, हमारी सरकार बनी 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

बिजली का बिल काफी ज्यादा 

उन्होंने कहा कि गांवों में जाइये तो महिलाएं और जितने लोग हैं कह रही हैं कि प्राइवेटाइज करने के चलते बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम 200 यूनिट बिजली फ्री देने जा रहे हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन मनेर का लड्डू खाएगा और कौन हवा खाएगा।वहीं मीसा भारती ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। 10 साल से जनता को झांसा दिया जा रहा है। न महंगाई दूर हुई और न बेरोजगारी दूर हुई। 

कुछ लोग लालटेन लेकर घूमते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र की सभा में कहा कि कुछ लोग लालटेन लेकर घूमते हैं, जो सिर्फ एक ही घर को रोशनी करती है। इंडी गठबंधन का सूत्र है- अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। ये सिर्फ एमपी चुनने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है। अब आपका वोट मामूली नहीं है। अब आपका वोट देश का पीएम चुनने वाला है। भले ही आप पाटलिपुत्र में हो, लेकिन दिल्ली का फैसला आप करने वाले हो।

 जेल जाने का काउंटडाउन शुरू 

वहीं काराकाट की सभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी डरता नहीं है, जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहजादा क्यों ना हो उसको जेल जाना पड़ेगा। जेल की रोटी चबाकरके ही उसकी जिंदगी पूरी होने वाली है। अगर कोई लूट करता है तो उन्हें जेल जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए। मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं कि जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोल के सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ये जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा, जेल का रास्ता तय हो जाएगा। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं, ये मोदी की गारंटी है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *