‘यह मध्य प्रदेश है हैदराबाद नहीं’, सीएम मोहन यादव ने क्यों दी ओवैसी को चेतावनी?


ओवैसी पर भड़के सीएम मोहन यादव।- India TV Hindi

Image Source : PTI
ओवैसी पर भड़के सीएम मोहन यादव।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को बड़ी चेतावनी दी है। सीएम मोहन यादव ने AIMIM सांसद को चेतावनी देते हुए कहा है कि ओवैसी मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार शरारती गुंडे सबसे निपटने में सक्षम है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।

क्यों शुरु हुआ विवाद?

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने X पर एमपी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा था- “2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था। ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया।   जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्ज़ाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया।  ना-इंसाफ़ी का सिलसिला थमता नहीं। चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, क़त्ल मुसलमानों के ही होते हैं। जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?

सीएम मोहन यादव ने दिया जवाब

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोमवार को बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोहन यादव ने कहा कि यह ओवैसी की दृष्टि हो सकती है। उनकी दृष्टि में वे हमेशा दो वर्गों की बात करते हैं। सीएम मोहन ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है वह जिस वर्ग से संबंध रखते हैं उस वर्ग को भी लज्जित करते हैं। इस भारत में समान अधिकार के आधार पर संविधान से सरकार चलती है। अपराधी कोई भी हो हमारी सरकार अपराध के आधार पर कार्रवाई लगातार जारी रखेगी। 

यह मध्य प्रदेश है हैदराबाद नहीं- सीएम मोहन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि कानून के अंतर्गत सबको चलना पड़ेगा। इसमें हम कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करने वाले और खासकर के गुंडा तत्व के लिए सरकार ने जो निर्णय लिया है उसे निर्णय से हम कठोरता के साथ पेश करेंगे। लेकिन आम जनजीवन को किसी प्रकार का कोई कष्ट आएगा, यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोहन यादव ने कहा कि मेरी ओर से यह बात उन तक (ओवैसी) पहुंचा सकते हैं तो पहुंचा दीजिए कि वह हैदराबाद नहीं समझें। यह मध्य प्रदेश है मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार शरारती गुंडे सबसे निपटने में सक्षम है। 

ये भी पढ़ें- बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, भावुक होकर बोले- मैं छह बार विधायक….

‘कांग्रेस ही लाई थी EVM, नहीं हो सकती गड़बड़ी’, अपनी ही पार्टी पर उखड़े दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *