‘तुम्हारे बिना कुछ भी संभव नहीं…’, चैंपियन बनने के बाद अनुष्का शर्मा पर विराट कोहली ने लुटाया बेशुमार प्यार, कही दिल छू लेने वाली बात


virat kohli anushka sharma- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऐसे ही पावर कपल नहीं कहा जाता। दोनों हर पल एक-दूसरे का साथ देते भी नजर आते हैं। दोनों के मुश्किल दौर से लेकर अच्छे वक्त में ये एक-दसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की इस जोड़ी की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी चर्चाएं भी होती हैं। एक बार फिर दोनों सुर्खियों में हैं। विराट कोहली ने भारत की टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर में वो अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में जाम है और दोनों खुशी को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अनुष्का के लिए विराट ने एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा है। 

विराट ने अनुष्का के लिए क्या कुछ लिखा

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट साझा किया। उन्होंने प्यारी सी तस्वीर के साथ ही एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा। अनुष्का की तारीफ में विराट कोहली कहते हैं, ‘मेरे प्यार, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़ा रखती हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ बताती हो कि यह कैसा है। मैं तुम्हारा जितना आभारी हूं, उतना ही कम है। ये जीत उतनी ही तुम्हारी है जितनी मेरी है। तुम्हारा शुक्रिया और मैं तुम्हें तुम जैसी हो उसके लिए ही प्यार करता हूं।’ 

यहां देखें पोस्ट

फैंस कर रहे कपल की तारीफ

इस पोस्ट को देखने के बाद लोग कपल की तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘अभी न जाओ छोड़ कर ये दिल अभी भरा नहीं’, वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘अपनी रानी के  साथ राजा।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘किंग और क्वीन।’ बता दें, विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के लिए ये स्पेशल पोस्ट टी 20 क्रिकेट फॉर्मैट से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद सामने आया है। भारत की टी 20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद ही विराट ने रिटायरमेंट का भी ऐलान कर दिया। 

फिल्मों से दूर हैं अनुष्का

बता दें, अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से अभिनय से दूर हैं। बेटी वामिका के जन्म के बाद से ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। इन दिनों न वो किसी फिल्म में नजर आती हैं और न ही किसी बॉलीवुड के इवेंट में। एक्ट्रेस ने अपने बच्चों और फैमिली को पहली तवज्जोह दी है। आखिरी बार अनुष्का साल 2018 में ‘सुई धागा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में के अलावा अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी बाबिल खान की पहली डेब्यू फिल्म में उन्हें कैमियो रोल करते देखा गया था। फिलहाल एक्ट्रेस हाल में ही बेटे अकाय की मां बनीं हैं, ऐसे में वो कब फिल्मों में वापसी करेंगी इस पर कोई अपडेट अब तक सामने नहीं आई है। 

कुछ ऐसी है विराट और अनुष्का की लव स्टोरी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात साल 2013 में हुई और यहीं से दोनों के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान मिले और धीरे-धीरे इतना करीब आ गए कि शादी करने का फैसला कर लिया। कुछ ही वक्त में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी और 6 साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने इटली में शादी कर ली। साल 2017 में 11 दिसंबर को दोनों एक-दूजे के हो गए। अब दोनों वामिका और अकाय के हैप्पी पेरेंट्स हैं

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *