पहली कीमोथेरेपी से पहले हिना खान ने दिखाया जज्बा, अवॉर्ड शो के बाद सीधे पहुंचीं अस्पताल, वीडियो में शेयर की जर्नी


hina khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
हिना खान।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में छाने वाली हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। टीवी एक्ट्रेस हिना खान की जिंदगी में बड़ा बदलाव हुआ है और इसने उन्हें तोड़कर रख दिया है। एक्ट्रेस ने हाल में ही खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, ये जानने के बाद उनके फैंस हैरान हो गए। तीसरे चरण के कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने हाल में ही एक वीडियो साझा किया और अपनी हेल्थ अपडेट फैंस संग साझा की है। इस मुश्किल दौरा में भी वो खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रही हैं। सामने आए वीडियो में उनका जज्बा देखने को मिल रहा है। हाल में ही उन्होंने अपनी पहली कीमोथेरेपी का जिक्र करते हुए वीडियो साझा किया और बताया कि वो इसके लिए किस तरह खुद को मोटिवेट की और अस्पताल पहुंचीं। इस जर्नी को उन्होंने वीडियो के जरिए दिखाया भी है। 

हिना ने साजा किया लंबा पोस्ट

हिना खान ने अवॉर्ड शो से सीधे अस्पताल पहुंचने का वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने जज्बा दिखाया और मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ अस्पताल में भर्ती हुईं। इस वीडियो को साझा करते हुए लंबे कैप्शन में हिना खान ने लिखा, ‘इस पुरस्कार समारोह में मुझे अपने कैंसर के मर्ज के बारे में पता था, लेकिन मैंने इसे सामान्य बनाने का सचेत निर्णय लिया, न केवल अपने लिए, बल्कि हम सभी के लिए। यह वह दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया, इसने मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण चरणों में से एक की शुरुआत को चिह्नित किया। तो चलिए कुछ पुष्टि करते हैं। हम वही बन जाते हैं जिस पर हम विश्वास करते हैं और मैंने इस चुनौती को खुद को फिर से आविष्कार करने के अवसर के रूप में लेने का फैसला किया है। मैंने अपने टूलकिट में सकारात्मकता की भावना को पहले उपकरण के रूप में रखने का फैसला किया है। मैंने अपने लिए इस अनुभव को सामान्य बनाने का विकल्प चुना है और मैंने सचेत रूप से वह परिणाम प्रकट करने का निर्णय लिया है जो मैं चाहती हूं।’

यहां देखें वीडिया

एक्ट्रेस ने कही दिल की बात

हिना खान ने आगे लिखा, ‘मेरे लिए…मेरे काम की प्रतिबद्धताएं मायने रखती हैं। मेरे लिए मेरी प्रेरणा, जुनून और कला मायने रखती है। मैं झुकने से इनकार करती हूं। यह पुरस्कार जो मुझे मेरे पहले कीमो से ठीक पहले मिला, वह अकेले मेरी प्रेरणा नहीं थी, वास्तव में मैं इस कार्यक्रम में अपने आप को आश्वस्त करने के लिए शामिल हुई थी कि मैं खुद के लिए निर्धारित बेंचमार्क पर खरा उतर रही हूं। माइंड ओवर मैटर। मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुई और अपने पहले कीमो के लिए सीधे अस्पताल चली गई। मैं सभी से विनम्रतापूर्वक आग्रह करती हूं कि पहले अपने जीवन की चुनौतियों को सामान्य बनाएं, फिर अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो। कभी पीछे न हटें। कभी हार न मानें।’

अस्पताल में भर्ती होने से मची थी खलबली

बीते दिनों हिना खान के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आई थीं और इसके कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस ने ये खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है और इसे सुनते ही उनके फैंस हैरत में पड़ गए। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि हाल ही में उन्हें पता चला कि वह स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *