DoT का सख्त कदम, 24 हजार से ज्यादा SIM किए ब्लॉक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती


DoT, SIM Card, Department of Telecommunications- India TV Hindi

Image Source : FILE
DoT ने 24 हजार से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं।

DoT यानी दूरसंचार विभाग ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 हजार से ज्यादा SIM कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। दूरसंचार विभाग ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ये मोबाइल नंबर फ्रॉड गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने 42 मोबाइल हैंडसेट को भी ब्लॉक कर दिए हैं, जो इनमें से 3 मोबाइल नबर से लिंक पाए गए हैं। इससे पहले भी दूरसंचार विभाग हजारों सिम कार्ड को ब्लॉक कर चुकी है, जिनका इस्तेमाल फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए किया गया था। इसके अलावा कई मोबाइल हैंडसेट पहले भी ब्लॉक किए जा चुके हैं।

24 हजार से ज्यादा SIM हुए ब्लॉक

दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि 24,229 मोबाइल नंबर को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है। ये मोबाइल नंबर 42 IMEI यानी मोबाइल हैंडसेट से लिंक पाए गए हैं। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने 42 IMEI को ब्लॉक करने का भी आदेश दिया है। सरकार ने यूजर्स द्वारा चक्षु पोर्टल पर की गई शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है।

इसके पहले संचार मत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑफिस से 11 जुलाई को एक यूजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रिप्लाई करते हुए कहा गया है कि फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले 24 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया गया है। इसके जुड़े IMEI नंबर भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। इन हैंडसेट से जुड़े 36 मोबाइल कनेक्शन को तत्काल ब्लॉक करने का भी आदेश जारी किया गया है।

कैसे करें रिपोर्ट?

  • दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि अगर, आपके पास भी किसी तरह का फ्रॉड या स्पैम कॉल या फिर मैसेज मिलता है, तो उसे तुरंत दूरसंचार विभाग के Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
  • इसके लिए Chakshu पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं।
  • दिए गए ऑप्शन में से फ्रॉड या स्पैम कॉल या SMS, WhatsApp कम्युनिकेशन आदि में से किसी एक को चुनें।
  • जिस नंबर से कॉल आया है, उसे दर्ज करें और आगे दिए गए ऑप्शन में डिटेल भरें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP दर्ज करने के बाद रिपोर्ट करें।

आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

अगर, आपके आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा SIM कार्ड लिंक है, तो आपको 2 लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए टेलीकॉम नियम के मुताबिक, किसी भी आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा मोबाइल नंबर लिंक नहीं होना आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है। ऐसे में आप संचार साथी की वेबसाइट पर जाकर अपने नाम से लिंक मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Infinix ला रहा iPhone 15 Pro की तरह दिखने वाला सस्ता फोन, कीमत 10 हजार से भी होगी कम?

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *