Video: सीतापुर में दबंगो ने की अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाकर भागे लोग, पुलिस बोली ऐसा कुछ नहीं हुआ


Sitapur Clash- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दो पक्षों के बीच झड़प

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गाड़ी चढ़ाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। विवाद दो पक्षों के बीच पैर पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुआ था। हालांकि, विवाद बढ़ने पर दबंगो ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। अंधाधुंध फायरिंग के बीच लोग जान बचाकर भागते दिखे। हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद हुआ था।

मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर का है। यहां पैर पर बाइक चढ़ा देने की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव में अंधाधुंध अवैध तमंचे से फायरिंग की। लोगो ने फायरिंग के बीच किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख फायरिंग कर रहे दबंग भाग गए।

पुलिस का फायरिंग से इंकार

पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद होना बता रही है। वहीं, गांव में दहशत का माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। यह पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का है। पीड़ित ने थाने पर दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है। 

कैसे शुरू हुआ विवाद

गांव का ही रहने वाला एजाज खान अपने तीन साल में भतीजे असलम के साथ गांव की ही परचून की दुकान पर खड़ा था। एजाज का आरोप है की उसी समय गांव का ही रहने वाला शादान खान अपनी बाइक से आया और उसके पैर पर बाइक का पहिया चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर जब एजाज ने विरोध किया तो शादान विवाद करने लगा। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत करवा दिया। एजाज का आरोप है की शादान अपने साथी शमसाद के साथ आया और अवैध तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, जिसमें सभी लोग किसी तरह से जान बचा कर भागे। घटना को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि दबंग बंदूक लाने तथा कई राउंड फायरिंग किए जाने की बात बोल रहे हैं, जबकि थाना पुलिस महज प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद होना बता रही है। फिलहाल पीड़ित एजाज ने थाने पर नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(सीतापुर से मोहित मिश्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

सोनभद्र ट्रेन हादसे पर कांग्रेस का ट्वीट, रेल मंत्रालय ने दिया ऐसा जवाब कि यूजर्स बोले- अपनी किरकिरी करवा ली

यूपी: कानपुर के बोतल बाबा पर ठगी का आरोप, सिपाही से 50 हजार से ज्यादा रुपए वसूले, पुलिसकर्मी के बेटे की भी हो गई मौत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *