श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ बुधवार यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था, ऐसे में इससे भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित भी हैं, लेकिन इसकी रिलीज से पहले नया बवाल खड़ा हो गया है। हाल ही में नेटिजेंस ने ‘स्त्री 2’ के पोस्टर को लेकर बातें शुरू कर दी हैं और दावा कर रहे हैं कि ये पोस्टर सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ का कॉपी है। दोनों काफी हद तक एक जैसे ही हैं। इन समानताओं को देखने के बाद से ही लोग ‘स्त्री 2’ मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं।
एक जैसे हैं दोनों पोस्टर
मंगलवार को एक रेडिट यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि ‘स्त्री 2’ ने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ के पोस्टर की ‘नकल’ की है और लिखा, ‘प्रेरित या कॉपी किया गया?’ स्ट्रेंजर थिंग्स 2 के पोस्टर की तरह ‘स्त्री 2’ के पोस्टर में भी नीले और नारंगी रंग के बैकग्राउंड का यूज किया गया है। इसमें फिल्म का शीर्षक लाल रंग से लिखा गया है। पोस्टर पर कलाकारों को भी पिरामिड फॉर्म में पेश किया गया है, जो कि ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ के पोस्टर में भी ठीक इसी तरह है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ ही बाकी कलाकार भी इसमें नजर आ रहे हैं। इन कलाकारों के हाव-भाव भी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ के कलाकारों से मिलते-जुलते हैं।
‘स्त्री 2’ का पोस्टर है ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ की कॉपी।
लोगों का रिएक्शन
अब रेडिट यूजर्स ने ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 2’ के पोस्टर की ‘नकल’ करने के लिए ‘स्त्री 2’ के निर्माताओं को बुरी तरह ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘बॉलीवुड में अब कुछ भी मौलिक नहीं है, यही कारण है कि व्यवसाय में गिरावट आई है।’ वहीं एक और यीजर ने लिखा, ‘यह वास्तव में कॉपी किया हुआ लगता है। यह समान भी नहीं है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक जैसा लेकिन अलग।’ वहीं एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘वास्तव में कॉपी किया गया। चर्चा समाप्त।’ एक ने तो हद ही कर दी और लिखा, ‘चेहरे कितनी लो क्वालिटी में हैं। कम से कम कॉपी तो सही से करना चाहिए।’
इस दिन रिलीज होगी स्त्री 2
बता दें, ‘स्त्री 2’ हिट हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ का सीक्वल है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से टकराने वाली है