इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच छिड़ा “प्रलयकारी युद्ध”, लेबनान पर IDF के हमलों में मौतों की संख्या 356 पहुंची


लेबनान पर इजरायल ने किया सबसे घातक हमला।- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
लेबनान पर इजरायल ने किया सबसे घातक हमला।

येरुशलमः इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच “प्रलयकारी युद्ध” के आगाज ने मिडिल-ईस्ट में भारी भय का वातावरण पैदा कर दिया है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर भीषण हमला किया है। इस महाविनाशकारी हमले में मरने वाले लोगों की संख्या 356 हो गई है। इसमें 21 बच्चे और 39 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं आज शाम हुए हमले के दौरान लेबनान ने कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। मगर रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या इसकी करीब 3 गुना हो गई है। जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। साथ ही हिजबुल्लाह के 300 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं।

बता दें कि पहले लेबनान में पेजर ब्लास्ट और वॉकी-टॉकी धमाके के अगले ही दिन इजरायली स्ट्राइक से बौखलाए हिजबुल्लाह ने येरूशलम पर रविवार और सोमवार को इतना घातक प्रहार किया कि शायद इजरायली सेना ने भी नहीं सोचा रहा होगा। हिजबुल्लाह के भीषण पलटवार से उत्तरी और दक्षिणी इजरायल थर्रा उठा। धमाकों के बाद लगी आग ने बड़ी-बड़ी इमारतों को कागज के पत्तों की तरह जला डाला। इससे बौखलाई इजरायली सेना अब हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा हमला किया है। इससे मिडिल-ईस्ट के देशों में हड़कंप मच गया है। 

लेबनान में मौतों के बाद हाहाकार

इजरायली हमले के बाद लेबनान में इतनी भारी संख्या में मौतें होने से हाहाकार मच गया है। बता दें कि हिजबुल्लाह के हमलों का जवाब देने के लिए इजरायल की सेना ने लेबनान में लोगों से उन मकानों और इमारतों को तुरंत खाली करने को कहा है जहां हिज्बुल्ला आतंकवादी समूह ने हथियार जमा कर रखे हैं। इजरायल ने कहा कि उसने आतंकवादी समूह के खिलाफ ‘‘व्यापक हमले’’ शुरू किए हैं। सीमा पर करीब एक साल से जारी संघर्ष और रविवार को विशेष तौर पर भारी गोलीबारी के बाद इस तरह की यह पहली चेतावनी दी गई है।

जाहिर है कि अभी इजरायल हिज्बुल्लाह पर कई और बड़े हमले कर सकता है। बता दें कि हिजबुल्लाह ने इजरायल के हालिया हमले में अपने एक शीर्ष कमांडर और कई लड़ाकों के मारे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत इजरायल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाकर 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे थे।

व्यापक युद्ध जोन में गए इजरायल-हिजबुल्लाह

इन हमलों और जवाबी पलटवार के कारण इजरायल और हिजबुल्लाह में व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। वह भी ऐसी स्थिति में जब पहले से ही इजरायल की गाजा में फिलस्तीनी हमास के खिलाफ लड़ाई जारी है। 7 सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए कई बंधकों की वापसी की कोशिश कर रहा है। हिज्बुल्ला ने ईरान समर्थित सहयोगी आतंकवादी समूह हमास और फिलस्तीनियों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए अपने हमलों को जारी रखने का संकल्प जताया है। इजरायली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने हवाई अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है और जमीनी हमले की उसकी तत्काल कोई योजना नहीं है। अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि हमलों का उद्देश्य हिज्बुल्लाह की इजरायल पर और अधिक हमले करने की क्षमता पर अंकुश लगाना है। (रॉयटर्स)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *