लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 1 घायल, 3 पकड़े गए


पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल- India TV Hindi


पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने कांबिंग कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं। मुठभेड़ तालकटोरा थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना तालकटोरा इलाके में पुलिस की टीम चेकिंग कर ही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध अभियुक्त बाइक वापस मोड़कर भागने। इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा किया। इस दौरान आलम नगर रेलवे लाइन के निकट उनमें से एक अभियुक्त बाइक सहित फिसलकर गिर गया। गिरने के बाद उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से दो राउंड फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस बल ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली अभियुक्त सूरज गौतम के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। वहीं, दूसरी बाइक पर दोनों अभियुक्त को भी पुलिस की ओर से पीछा कर सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।

क्या-क्या हुआ बरामद?

  • अभियुक्तों के कब्जे से 28 अक्टूबर को को थाना क्षेत्र में किन्नर के साथ हुई चैन स्नैचिंग से संबंधित दो चैन के टुकड़े और एक गला हुआ टुकड़ा बरामद हुआ।
  • .315 बोर का एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद हुआ।
  • घटना में प्रयुक्त बाइक ( HF Deluxe) भी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सूरज गौतम (पुत्र कैलाश नाथ गौतम, निवासी हयात नगर, थाना दुबग्गा, लखनऊ, उम्र 26 वर्ष)
  2. शिवम कुमार (पुत्र सियाराम, निवासी मल्लपुर आदर्श नगर, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ, उम्र 25 वर्ष)
  3. गोविंद कुमार (पुत्र महावीर मौर्या, निवासी मल्लपुर आदर्श नगर, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ, उम्र 19 वर्ष)

पूछताछ में तीनों अभियुक्त 28 अक्टूबर को किन्नर के साथ चैन स्नैचिंग की घटना में संलिप्त पाए गए हैं, जिसके संबंध में धारा 304(2) BNS पंजीकृत था। वर्तमान में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना में घायल अभियुक्त को इलाज के लिए भेजा गया है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी अमल में लाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-

केदारनाथ के आज बंद होंगे कपाट, सुबह 4 बजे से विधि-विधान के साथ हो रही पूजा

अलीपुर अग्निकांड: भीषण आग लगने से तीनों इमारतें ढहीं, CM आतिशी बोलीं- घटना चिंताजनक है





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *