मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, कह दी ये बड़ी बात


Mallikarjun Kharge made a controversial comment against PM Narendra Modi said this big thing- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी

देश में जब भी चुनावों की तारीख पास होती है। कांग्रेस पार्टी का कोई न कोई नेता पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे ही देता है। इससे पहले पीएम मोदी के खिलाफ चाय वाला और हत्यारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा चुका है। इसी कड़ी में एक तरफ जहां महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। महाविकास अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र के बीकेसी मैदान में साझा रैली को संबोधित किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना तैमूर लंग से कर डाली। खरगे ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाले मोदी की सरकार जदयू और टीडीपी की बैसाखियों पर टिकी है। इतना ही नहीं खरगे ने पीएम मोदी को झूठों का सरदार भी कह डाला, साथ ही मोदी सरकार पर घोटालों का आरोप भी लगाया। 

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मोदी झूठों के सरदार हैं। मोदी साहब आपने 10 साल में इतनी गारंटी थी, आपने निभाई? आपने 15 लाख की गारंटी दी थी, ये झूठ हो गई। उन्होंने कहा कि मोदी झूठों के सरदार हैं, जो आदमी झूठ कहता है, वो लोगों के हित में नहीं होता है। उन्होंने अडानी, अंबानी को गारंटी दी है। जो फूटकर, टूटकर (महायुति में) जा रहे हैं, इनका मुंबई वालों की भलाई का इरादा नहीं है। वो सिर्फ पैसे कमाने के लिए हर चीज को तैयार रहते हैं।

किरेन रिजिजू ने किया पलटवार

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमको गाली देने से जनता का पेट नहीं भरता है। वो (नरेंद्र मोदी) सिर्फ बात करना जानते हैं, काम करना नहीं जानते हैं। बीजेपी हर कुछ बेच रही है। अडानी के पोर्ट से नशीली चीजें बरामद हो रही हैं। हमें इसे रोकना चाहिए, नहीं तो जैसा पंजाब-हरियाणा में हो रहा है। वह यहां भी हो सकता है। चोरों को सपोर्ट करने वाले मोदी शाह को सबक सिखाना है। चोरों को भगाओ और चार्जशीट दायर करके उनको जेल में डालो। बीजेपी सरकार हर चीज बेच रही है। कारखाने, पब्लिक सेक्टर, एयरपोर्ट, पोर्ट बेचे जा रहे हैं। मल्लिकार्जन खरगे ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना तैमूर लंग से भी की। इसपर भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बयान देते हुए कहा, “विदेशों में नरेंद्र मोदी की इज्जत देखते ही बनती है। कल डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया। प्रधानमंत्री के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *