Maharashtra Assembly Election Results: क्या हिट हो गया “बंटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा?


पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी। - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी।

मुंबईः महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन (महायुति) अब तक आए रुझानों में बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गया है। वहीं इंडी गठबंधन फिर बुरी तरह चुनाव हारता हुआ दिख रहा है। हालांकि अभी फाइनल नतीजे आने में समय है, लेकिन अब तक के रुझानों से साफ हो गया है कि भाजपा-शिवसेना(शिंदे) गठबंधन राज्य में दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसे में क्या माना जाए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का “बंटोगे तो कटोगे”  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा महाराष्ट्र में भी हिट हो गया है। 

फिलहाल अब तक के रुझान तो यही संकेत दे रहे हैं। यूपी के सीएम और फायरब्रांड हिंदुत्व का चेहरा बने योगी आदित्यनाथ ने अपने “बंटोगे तो कटोगे” के नारे को महाराष्ट्र के हर जनसभाओं में प्रमुखता के साथ लोगों के बीच पहुंचाया था। वहीं पीएम मोदी के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे को भी भाजपा जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी और पीएम मोदी का यह नारा महाराष्ट्र के चुनावों में भी हरियाणा की तरह सुपर हिट हो गया है। 

हरियाणा में पहली बार सीएम योगी और पीएम मोदी ने दिया था ये नारा

हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा के चुनावों में सीएम योगी ने “बंटोगे तो कटोगे” और पीएम मोदी ने “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा दिया था। इस राज्य में भाजपा ने सबको चौंकाते हुए पहली बार हैट्रिक लगा दी तो भाजपा ने सीएम और पीएम के इस नारे को महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भी प्रमुखता से आजमाने का फैसला लिया। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *