वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी आग, 200 गाड़ियां जलकर हुईं खाक; सामने आया Video


200 गाड़ियां जलकर हुईं राख।- India TV Hindi

Image Source : ANI
200 गाड़ियां जलकर हुईं राख।

वाराणसी: धर्म नगरी कही जाने वाली वाराणसी में आज सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। यहां के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सुबह-सुबह आग लग गई। वहीं पार्किंग एरिया में आग लगने की वजह से करीब 200 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जली हुई गाड़ियों को देखा जा सकता है। हालांकि इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ।

200 से अधिक गाड़ियां जलीं

दरअसल, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने से 200 से अधिक दोपहिया वाहन जल गए। खबरों के मुताबिक, जब पार्किंग एरिया में आग लगी तो सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। इसके बावजूद यहां 200 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इससे भारी नुकसान हुआ है। हालांकि किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

खबरों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा, “वहां कुछ साइकिलें भी जल गई हैं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हम आगे की जांच कर रहे हैं।” वहीं अधिकारियों ने बताया कि घटना में जले हुए ज्यादातर दोपहिया वाहन रेलवे कर्मचारियों के हैं। घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जले हुए वाहनों को देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- 

संभल में सिक्योरिटी हाई, बाहरी लोगों की एंट्री पर 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई रोक

महाकुंभ में विपक्षी नेताओं सहित सभी मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को दिया जाएगा न्योता, CM योगी ने लिया फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *