Gold के दाम में हो गया उलटफेर, ₹79,000 प्रति 10 ग्राम से फिसला नीचे, जानें आज का भाव


भू-राजनीतिक उथल-पुथल ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से जगा दिया।- India TV Paisa

Photo:FILE भू-राजनीतिक उथल-पुथल ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से जगा दिया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत ₹79,000 के लेवल से फिसल गई। दिल्ली में सोने का भाव 190 रुपये घटकर 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने की कीमत 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना 190 रुपये घटकर 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को सोना 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

वायदा कारोबार में सोना

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 410 रुपये बढ़कर 77,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। भू-राजनीतिक उथल-पुथल ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से जगा दिया, जिससे MCX पर सोने की कीमतों में उछाल आया। विद्रोही बलों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया, सीरियाई क्षेत्र में इजरायल की भागीदारी और तुर्की समर्थित विद्रोही गतिविधि की रिपोर्ट ने तनाव को बढ़ा दिया।

क्या है जानकारों की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि दक्षिण कोरिया के नेतृत्व संकट, जिसमें राष्ट्रपति यूं सुक येओल की आपराधिक जांच और महाभियोग से बचना शामिल है, ने वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा दिया। विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 14. 10 डॉलर प्रति औंस या 0. 53 प्रतिशत बढ़कर 2,673. 70 डॉलर प्रति औंस हो गया। सोमवार को यूरोपीय व्यापार सत्र में सोने में तेजी आई, क्योंकि धारणा को बढ़ावा मिला।

चीन से एक बड़ी घोषणा की उम्मीद

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि चीन से एक बड़ी घोषणा की उम्मीद है, जो समग्र मांग के लिए दृष्टिकोण को बढ़ाएगी। साथ ही गांधी ने कहा कि सुरक्षित ठिकानों की मांग सोने की कीमतों को समर्थन प्रदान करना जारी रखती है। चीन के पोलित ब्यूरो ने कहा कि वह अगले साल अधिक सक्रिय राजकोषीय नीति और मामूली रूप से ढीली मौद्रिक नीति लागू करेगा और सभी मोर्चों पर खपत को बढ़ावा देगा और घरेलू मांग का विस्तार करेगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *