मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, संसद में धक्कामुक्की और बाबा साहेब पर कही ये बात


Mallikarjun Kharge and Rahul gandhi press conference on the scuffle in Parliament

Image Source : INDIA TV
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में कुछ कहा जो कि दुखदायक है। बगैर फैक्ट्स को देखे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पहले जांच तो करें उसके बाद नेहरू जी को गालियां दें और अंबेडकर को अपमानित करो। मैं आपको कहना चाहता हूं कि आजतक उन्होंने बाबा साहेब के बारे में और जवाहरलाल नेहरू के बारे में जो कहा है वो सब झूठ है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अलीपुर रोड पर बाबा साहेब रहते थे। वहां से उन्होंने एक खत अपने दोस्त को लिखा। उस खत में उन्होंने स्पष्ट बताया कि 1952 का चुनाव कैसा हुआ और क्या हुआ। उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर का नाम लेकर उनका अमित शाह ने मजाक उड़ाया। अगर इतना नाम भगवान का लेते तो आप स्वर्ग में होते। 

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- संसद में जाने से हमें रोका गया

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि आज हमारा विरोध प्रदर्शन था। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से हम निकले। हम शांत तरीके से लाइन में आ रहे थे। लेकिन उनको (भाजपा सांसदों) क्या सूझा हमें मालूम नहीं। हम चलते हुए आ रहे हैं। उन्होंने हमको रोकने के लिए मकर द्वार पर आकर बैठ गए। हम अंदर जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने दरवाजे पर रोका। रोका और वो अपना मसल पावर दिखाने के लिए इतने सारे पुरुष सांसद थे कि पूछो मत। हमारी महिला सांसद हमारे साथ आ रही थीं। उनको भी रोका गया। इसलिए जबरदस्ती हमारे ऊपर हमला करके और मैं उसमें पहले ही किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं है। उल्टा उन्होंने मुझे धक्का दिया। मैं अपना बैलेंस नहीं संभाल सका और मैं वहीं बैठ गया। ऊपर से वो आरोप लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया।

खरगे ने कहा- भाजपा ने सदन को किया भंग

खरगे ने आगे कहा कि हमने कोशिश भी की उठकर बोला जाए। लेकिन प्रियंका गांधी ने आज के मोमेंट में जो लीड लिया। वो चलते हुए आईं। लेकिन वहां बैठे हुए भाजपा सांसद हमारा मजाक उड़ा रहे हैं। हमारे साथ केवल महिला सांसद थीं। लेकिन उनके तरफ से पुरुष सांसद मजाक उड़ा रहे थे। भाजपा वाले ऐसा माहौल बनाकर रखे हैं, जो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके खिलाफ पूरा देशव्यापी आंदोलन करेंगे और आपको भी देखने में आया होगा कि इनकी गलती की वजह से हर जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है। शांति से जो सदन चल रहा था, उसे भंग करने का काम भाजपा सरकार ने किया। उन्होंने आगे अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘खरगे जी ने तोड़ मरोड़कर मेरे बयान को पेश किया है और मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया है।’ 

राहुल गांधी बोले- अडानी केस से ध्यान भटका रही सरकार

वहीं राहुल गांधी ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआत हुई पार्लियामेंट से कुछ दिन पहले अडानी का यूएस में केस आया। पूरे टाइम भाजपा ने उसपर चर्चा रोकने की कोशिश की। भाजपा की योजना थी की अडानी की चर्चा न हो और यह दब जाए। इसके लिए भाजपा ने पूरा प्रयास किया। उसके बाद अमित शाह का बयान आता है। हम पहले से कह रहे हैं कि जो भाजपा और आरएसएस की सोच है वह असंवैधानिक, गैर-अंबेडकरवादी सोच है। अंबेडकर जी की सोच को ये मिटाना और खत्म करना चाहते हैं। गृहमंत्री ने सबके सामने अपना माइंडसेट दिखा दिया। हमने कहा कि इसपर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

संसद में नहीं हुई कोई धक्कामुक्की

राहुल गांधी ने कहा कि आज इसी कड़ी में हम अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास से शांति से संसद भवन में जा रहे थे। इस दौरान भाजपा के सांसद हाथों में लकड़ियां लिए सामने खड़े होते हैं और विवाद करना शुरू करते हैं। मामला है कि अंबेडकर जी के अपमान पर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन ये ऐसा नहीं कर रहे हैं। मोदी जी के मित्र अडानी के खिलाफ अमेरिका में केस है। मोदी जी अडानी जी को देश बेच रहे हैं लेकिन इसपर भाजपा वाले चर्चा करना नहीं चाहते हैं इसलिए आज की घटना का मुद्दा भाजपा द्वारा बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कोई धक्कामुक्की नहीं हुई है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *