CM नीतीश के काफिले के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे, जानें क्यों लोगों का पारा हुआ हाई


nitish kumar

Image Source : INDIA TV
नीतीश कुमार के काफिले के सामने नारेबाजी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे। वैशाली को उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान घोरावल प्रखंड के नगमा गांव और महनार प्रखंड के बिशनपुर में दौरे के बाद नीतीश कुमार ने जिले के पुलिस सुधारात्मक केंद्र में अधिकारियों और विधायकों के साथ बड़ी बैठक की। बैठक को लेकर अधिकारियों ने नेशनल हाईवे फोरलेन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर को 3 घंटे तक यातायात बंद कर दिया गया। लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे।

सड़क पर गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा

जाम नहीं खुलने से जनता के सब्र का बांध टूट गया और लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे। गुस्साएं लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री का विरोध करने वाले और नारेबाजी करने वाले यह सभी लोग राहगीर थे, जो लंबे समय से जाम में फंसे हुए थे। इनमें से किसी को पटना जाना था तो किसी को मुजफ्फरपुर। लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हाजीपुर के पुलिस सुधारात्मक केंद्र, बिका के पास ही सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई थी।

काफिले के सामने की नारेबाजी

लोग तेज-तेज आवाज में नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इतना ही नहीं जब नीतीश कुमार लगभग 3 घंटे बाद बैठक करके अपने काफिले के साथ निकल रहे थे तो उसे दौरान भी लोगों ने काफिले के सामने नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों ने लाठी का भय दिखा कर हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को भगाया।

(रिपोर्ट- राजा बाबू)

यह भी पढ़ें-

BPSC Row: प्रशांत किशोर को मिली बिना शर्त जमानत, पहले किया था बेल लेने से इनकार

‘लालू जी की उम्र हो गई है, मुंह से कुछ निकल जाता है’, नीतीश को दिए ऑफर पर बोले उपेंद्र कुशवाहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *