प्रयागराज में हो रहे सबसे बड़े धार्मिक त्योहार महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए स्पेशल शो ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव लेकर आया है। इस शो में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो सभी धर्मों का सम्मान करना जानते हैं और अपने धर्म पर गर्व करना जानते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा, महाकुंभ की तैयारियों के जायजे से आप देखेंगे तो लगेगा कि देश के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री है वो इसी में लगे हुए हैं कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
‘अरविंद केजरीवाल के जाने की बारी है’
मनोज तिवारी ने कहा, अरविंद केजरीवाल के जाने की बारी है। जाते समय केजरीवाल को सनातन याद आया है।