फैंस के लिए खुशखबरी, इतने कम रुपए में ही देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच; टिकट प्राइस आए सामने


चैंपियंस ट्रॉफी

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसमें भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में होंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। अब इससे पहले ही टिकट के प्राइस सामने हैं, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है। भारतीय मुद्रा में ये 310 रुपए के बराबर होगा। 

1000 पाकिस्तानी रुपए में मिलेगा सबसे सस्ता टिकट

पीसीबी के एक अंदरूनी रिपोर्ट में यह बताया गया है जिसकी कॉपी पीटीआई के पास है। रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए के रखे गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपए (620 भारतीय रुपए) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपए (776 भारतीय रुपए) होगी। 

VVIP टिकट की इतनी है कीमत

पीसीबी ने सभी मैचों की VVIP टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपए (3726 भारतीय रुपए) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रुपए) की होगी। कराची में प्रीमियर स्टैंड की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपए (1086 भारतीय रुपए), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपए) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपए) है। पीसीबी कराची में वीआईपी स्टैंड की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिए 12500 रखना चाहता है। 

हमेशा मेजबान देश बेचता है टिकट

फैंस के लिए 18000 टिकट उपलब्ध होंगे। लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं। आईसीसी के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है। उनसे और हॉस्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है। इसके अलावा उसे आईसीसी से मेजबानी की फीस भी मिलती है। 

भारत के मैचों के टिकट प्राइस नहीं बताए

भारत के मैच दुबई में होने हैं लिहाजा पीसीबी का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी को अपने यहां करवाने के लिए कुछ लागत दी जाएगी, जिसमें मैदान का किराया शामिल है। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी? अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे। 

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। वहीं भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी हिस्सा लेंगी। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *