आर्मी के जवान यूज करते हैं खास SAMBHAV 5G स्मार्टफोन, जानें दूसरे मोबाइल से कितना है अलग


SAMBHAV Smartphone, Indian Army

Image Source : FILE
संभव स्मार्टफोन (भारतीय सेना)

भारतीय सेना के 30 हजार जवानों को SAMBHAV 5G स्मार्टफोन दिया गया है। यह स्मार्टफोन आम फोन के मुकाबले काफी अलग है। पिछले साल अक्टूबर में हुए भारत और चीन के बॉर्डर पर हुई वार्ता में इस सिक्योर फोन का इस्तेमाल किया गया था। इस बात की जानकारी खुद आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के जवान सुरक्षित कम्युनिकेशन के लिए इस ‘संभव’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। पिछले साल सेना ने ब्लॉकचेन बेस्ड इस स्मार्टफोन के प्रोजेक्ट को शुरू किया था ताकि जवानों को सिक्योर फीचर वाले स्मार्टफोन मुहैया कराया जा सके।

सिक्योर कम्युनिकेशन

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, SAMBHAV स्मार्टफोन को कई खूबियों के साथ डिजाइन किया गया है। ये स्मार्टफोन एंड-टू-एंड सिक्योर मोबाइल इकोसिस्टम पर काम करते हैं, जिसकी मदद से कम्युनिकेशन सुरक्षित रहती है। साथ ही, इसमें एडवांस 5G टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जो इंस्टैंट कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इस फोन में एन्हांस सिक्योरिटी के लिए फुल एनक्रिप्शन का इस्तेमाल होता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें कॉन्टैक्ट नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होती है। फोन में पहले से ही आर्मी के अधिकारियों के कॉन्टैक्ट्स मौजूद रहते हैं।

SAMBHAV Smartphone, Indian Army

Image Source : FILE

संभव स्मार्टफोन (भारतीय सेना)

M-Sigma ऐप

इस स्मार्टफोन में वाट्सऐप जैसा M-Sigma ऐप दिया गया है, जिसकी मदद से जवान सिक्योर मैसेज भेजने के साथ-साथ वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं। यही नहीं, फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स आदि सुरक्षित तरीके से शेयर की जा सकती है। ये स्मार्टफोन आर्मी द्वारा इंटरनल यूज के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। ये Airtel और Jio के 5G नेटवर्क पर काम करते हैं ताकि इंटरनल डॉक्यूमेंट्स पब्लिक डोमेन में लीक नहीं हो सके।

आर्मी के एक अधिकारी का कहना है कि स्मार्टफोन इन दिनों सभी के लिए जरूरत का साधन बन गया है। साथ ही साथ इनके जरिए निजी जानकारियां लीक होने का भी उतना ही खतरा रहता है। एंड-टू-एंड मोबाइल इकोसिस्टम की वजह से इंस्टैंट कनेक्टिविटी के साथ-साथ सिक्योर कम्युनिकेशन भी संभव हो सकेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी। SAMBHAV का मतलब सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत वर्जन है।

आम Smartphone से अलग

ये स्मार्टफोन आम स्मार्टफोन से बिलकुल अलग है, क्योंकि इसमें एंड-टू-एंड मोबाइल इकोसिस्टम का यूज होता है। साथ ही, ये ब्लॉकचेन पर बेस्ड होते हैं, जिसकी वजह से फोन में मौजूद कोई भी जानकारी लीक नहीं हो सकती है। SAMBHAV स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आम स्मार्टफोन में आपको नहीं मिलेंगे, जिनमें प्रीसेव्ड कॉन्टैक्ट डायरेक्टरी आदि शामिल हैं। साथ ही, फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग, फोन में इंस्टॉल न करें ये ऐप्स, बैंक अकाउंट होगा खाली





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *