7 फीट कद, चौड़ी छाती और हाथ-गले में रुद्राक्ष… कौन हैं मस्कुलर बाबा? हो रही भगवान परशुराम से तुलना


Mahakumbh 2025

Image Source : X
मस्कुलर बाबा

प्रयागराज के महाकुंभ में इन दिनों एक अनोखे संत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। खींचे भी क्यों न बाबा किसी बॉडी बिल्डर की तरह जो दिख रहे हैं, इनकी लंबाई 7 फीट बताई जा रही है। इसी कारण से बाबा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही हैं। बाबा को जो एक बार देखता है बस वह एकटक देखता ही रह जाता है।

कौन हैं मस्कुलर बाबा?

बताया जा रहा कि बाबा का नाम आत्म प्रेम गिरि है, यह नेपाल में पिछले 30 सालों से रह रहे हैं। इतना ही नहीं बताया गया कि बाबा मूलत: रूस के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 30 सालों से अपना जीवन उन्होंने सनातन धर्म के नाम कर रखा है। जानकारी के मुताबिक रूस में वह टीचर थे, जो अपना पेशा छोड़ सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं और हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं। इन दिनों यह बाबा महाकुंभ में आए हुए हैं और अपने हाव-भाव की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

कई फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर मस्कुलर बाबा के कई वीडियो और फोटोज सर्कुलेट हो रहे हैं, कुछ फोटोज में वे जिम में डंबल उठाते दिख रहे तो कुछ फोटो में ध्यान लगाते हुए दिख रहे हैं। उनके शरीर पर भगवा, गले में रुद्राक्ष की माला और चेहरे पर तेज उन्हें औरों से भीड़ में अलग कर दे रहा है। सोशल मीडिया पर तो कुछ लोग उन्हें भगवान परशुराम का नाम दे रहे हैं।

मस्कुलर बाबा का कहना है कि उन्होंने अपना जीवन हिंदू धर्म और सनातन के प्रचार के लिए समर्पित कर दिया है। बाबा नेपाल में रहते हैं और अपना जीवन हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए बिता  रहे हैं। साथ ही वे जूना अखाड़ा के सदस्य भी हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *