चेहरे पर काला नकाब पहन पूर्व मंत्री के घर घुसा चोर, अलमारी से 50 लाख के गहने पार करने का LIVE VIDEO


पूर्व मंत्री के यहां लाखों की चोरी

Image Source : INDIA TV
पूर्व मंत्री के यहां लाखों की चोरी

ओडिशा के भुवनेश्वर में 50 लाख रुपये के गहनों की चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चोर ने पूर्व मंत्री और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक के घर में घुसकर कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना रविवार सुबह, गणतंत्र दिवस के दिन हुई है।  

अभी तक चोर को नहीं पहचान पाई पुलिस

जानकारी के मुताबिक, चोर ने घर में रखी अलमारी को निशाना बनाया, जिसमें करीब 50 लाख रुपये के गहने रखे थे। घटना के समय घर पूरी तरह खाली था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है।    

कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल

यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि चोर को पकड़ने और चोरी हुए सामान को बरामद करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के हाथ चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इस फुटेज में चोर आराम से कमरे में घुस कर अलमारी खोलता है और लाखों के गहने चुराकर फरार हो जाता है।

घर के बाहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूर्व मंत्री के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस पता कर रही है कि चोरी करने के बाद आरोपी शख्स किस ओर गया था।

ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *