साउथ के मशहूर फिल्म निर्माता का हुआ निधन, स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि, इंडस्ट्री में पसरा मातम


Shafi Death

Image Source : INSTAGRAM
शफी के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम

साउथ सिनेमा से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है जहां मलयालम फिल्म निर्माता शफी के चले जाने पर स्टार्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। मशहूर फिल्म निर्माता शफी का 26 जनवरी को कोच्चि में निधन हो गया। वे 56 वर्ष के थे। उन्हें 16 जनवरी को स्ट्रोक आया था और तब से वे अस्पताल में भर्ती थे। फिल्म मेकर के अचानक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। उनके फैंस के अलावा ‘सालार’ फेम पृथ्वीराज सुकुमारन और सुपरस्टार चियान विक्रम जैसे अभिनेताओं सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त किया।

शफी के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम

शफी का इलाज न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में चल रहा था। उनके निधन पर शोक जताते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने इंस्टाग्राम पर शफी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘रेस्ट एंड पीस भाई।’ साउथ एक्टर विष्णु उन्नीकृष्णन ने फेसबुक पर शफी की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘शफी सर हमें छोड़कर चले गए हैं, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि।’

Shafi Death

Image Source : INSTAGRAM

शफी को पृथ्वीराज सुकुमारन ने दी श्रद्धांजलि

चियान विक्रम ने अपने प्रिय मित्र के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इमोनशल नोट शेयर किया और ‘थंगालान’ एक्टर ने उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की। उन्होंने लिखा, ‘आज, मैंने एक प्रिय मित्र और दुनिया ने एक शानदार फिल्ममेकर को खो दिया। वह बहुत अच्छे इंसान थे जिन्हें अलविदा कहना मेरे लिए बहुत दुखद है, कोई ऐसा व्यक्ति जो जीवन के मुश्किल दौर में भी सुंदरता देख सकता था। वह अब हमारे बीच नहीं रहे, रेस्ट एंड पीस, मेरे दोस्त।’

फिल्म निर्माता शफी की आखिरी फिल्म

एमएच रशीद को उनके स्टेज नेम शफी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के निर्देशन के लिए खूब पसंद किया जाता था। उन्होंने 2001 में ‘वन मैन शो’ के साथ निर्देशन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने दो दशक के करियर में 25 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। शफी की हिट फिल्मों में ‘पुलिवल कल्याणम’, ‘थोम्मनम मक्कलुम’, ‘मायावी’ और ‘मैरीक्कोंडोरु कुंजाडु’ शामिल हैं। निर्देशक के रूप में शफी की आखिरी कॉमेडी फिल्म ‘आनंदम परमानंदम’ थी जो 2022 में रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *