धनुष की अधूरी प्रेम कहानी की हीरोइन बनी ये एक्ट्रेस, आंख में आंसू और मुंह में सिगरेट लिए आईं नजर


Dhanush

Image Source : INSTAGRAM
धनुष की ‘तेरे इश्क में’ में हुई इस हसीना की एंट्री

साउथ सुपरस्टार धनुष एक बार फिर बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने रांझणा और अतरंगी रे के बाद एक बार फिर आनंद एल राय से हाथ मिला लिया है। उनकी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म का नाम ‘तेरे इश्क में’ है, जिसका टीजर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आनंद एल राय ने अपनी लीडिंग लेडी का चेहरा भी रिवील कर दिया है, जो रांझणा में सोनम कपूर के बाद धनुष का दिल तोड़ती नजर आएंगी। जहां तेरे इश्क में के पहले टीजर में धनुष की आक्रामकता दिखाई गई थी, वहीं दूसरे में कृति सेनन और उनका लचीलापन दिखाया गया है। 

आनंद एल राय के साथ धनुष की तीसरी फिल्म

गौरतलब है कि ‘तेरे इश्क में’ नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता धनुष की रांझणा और अतरंगी रे के बाद तीसरी हिंदी फिल्म है। इसके अलावा, तीनों फिल्मों का निर्माण आनंद एल राय ने किया है।

धनुष ‘तेरे इश्क में’ नजर आएंगी कृति

रांझणा में पहली बार साथ काम करने के लगभग 12 साल बाद, आनंद एल राय और धनुष ‘तेरे इश्क में’ के साथ फिर साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। इसका आधिकारिक ऐलान एक टीजर के साथ किया गया था। हालांकि, इसमें केवल धनुष थे। अब, निर्माताओं ने दूसरा टीजर जारी कर दिया है, जिसके साथ साफ कर दिया गया है कि फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। इस वीडियो में वह दंगों के बीच नजर आ रही हैं। आगे बढ़ते हुए वह खुद पर पेट्रोल छिड़कती नजर आ रही हैं। टीजर उनके सिगरेट जलाने के साथ खत्म होता है।

कृति ने शेयर किया तेरे इश्क में का टीजर

कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ प्रेम कहानियां आग की लपटों से निकलने के लिए होती हैं। ‘तेरे इश्क’ में शंकर और मुक्ति इसका सबूत हैं।’ यह कृति की दूसरी फिल्म है जिसे दक्षिण भारतीय भाषा में डब या शूट किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने ओम राउत और प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काम किया था। यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी।

कब रिलीज होगी तेरे इश्क में?

धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क में 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म केवल तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति को आखिरी बार उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था, जबकि धनुष को आखिरी बार ‘कैप्टन मिलर’ और ‘रयान’ में देखा गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *