अमेरिका में विमान हादसा। (सांकेतिक फोटो)
अमेरिका से एक भीषण विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) को वाशिंगटन में रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान लैंडिंग क समय हेलीकॉप्टर से टकरा गया है। इसके बाद एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने एवं उतरने की सेवाएं रोक दी गई हैं। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और आपातकालीन कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। इस हादसे के बारे में अभी विस्तार से जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है। के संबंध में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है।
अमेरिका की फेडरल एविएशन (FAA) एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, ये हादसा तब हुआ जब एक रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकरा गया।