Mutual Fund SIP: शेयर बाजार लगातार गिर रहा है लेकिन म्यूचुअल फंड में सिप करने वाले निवेशक का भरोसा डगमगा नहीं रहा है। वे लगातार सिप कर रहे हैं। इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या SIP की तारीख म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर असर डालता है? क्या SIP की तारीख से म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न तय होता है? क्या महीने की किसी खास तारीख पर निवेश करने से अच्छा रिटर्न बना सकता है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आइए आपको सही जवाब देते हैं।
तारीख से रिटर्न कोई खास फर्क नहीं पड़ा
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि सिप की तारीख से म्यूचुअल फंड से मिलने वाले रिटर्न पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। यूं कहें तो शेयर बाजार में पैसा लगाने की तारीख से वेल्थ क्रिएशन नहीं होता है, बल्कि बाजार में कितने समय तक रहे, इससे तय होता है कि कितना वेल्थ बनेगा। इसलिए, निवेशकों को निरंतर निवेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और संपत्ति बनाने के लिए लंबी अवधि तक निवेशित रहना चाहिए। यह पता लगाने के लिए कई रिसर्च किए गए हैं कि क्या निवेश की एक विशेष तिथि चुनने से कोई फर्क पड़ता है। और यह पाया गया है कि इससे कॉर्पस पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसलिए, निवेशकों SIP के लिए कोई भी तारीख चुनने सकते हैं।
मंथली, वीकली SIP का भी असर नहीं
अगर आप एसआईपी डेली, वीकली या मंथली करते हैं तो इसका भी आपके मिलने वाले रिटर्न पर कोई खासा असर नहीं पड़ता है। पिछले 10 साल के एसआईपी का औसत रिटर्न के अधार पर ये जानकारी सामने आई है। इसलिए जब आपके अकाउंट में पैसा हो, तब सिप करें। लंबी अवधि में आपको बेहतर रिटर्न मिलना तय है।