सोनम कपूर की चचेरी बहन शनाया के हाथ लगी सर्वाइवल थ्रिलर, रोंगटे खड़े कर देगा ‘तू या मैं’ का टीजर


shanaya kapoor
Image Source : INSTAGRAM
शनाया कपूर की अपकमिंग फिल्म का टीजर आउट

सोनम कपूर की चचेरी बहन यानी संजय कपूर-महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर आखिरकार अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। शनाया लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू के इंतजार में थीं, जो अब आखिरकार जल्द होने वाला है। शनाया की अपकमिंग फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर भी जारी कर दिया गया है। ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें शनाया कपूर के साथ आदर्श गौरव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सर्वाइवल थ्रिलर के टीजर को सोशल मीडिया यूजर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं शनाया की दोस्तों सुहाना खान, अनन्या पांडे और नव्या नंदा ने भी ‘तू या मैं’ के टीजर पर प्रतिक्रिया दी है।

‘तू या मैं’ का टीजर

शैतान फेम निर्देशक बिजॉय नाम्बियार की इस फिल्म का टीजर रहस्यमयी बैकवॉटर्स में सेट है, जो रोमांस और धड़कन बढ़ाने वाले रोमांच के बीच झूलते हुए अनुभव को पेश करता है। हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित और अभिषेक बांदेकर द्वारा लिखित इस फिल्म की कहानी मुख्य जोड़ी की अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सुहाना-अनन्या ने जाहिर की खुशी

सुहाना खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘तू या मैं’ का टीजर शेयर किया है। शाहरुख खान की बेटी ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कभी इतनी एक्साइटेड नहीं हुई। शनाया कपूर लव लव यू!!’ अनन्या पांडे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शनाया कपूर की आने वाली फिल्म का टीजर शेयर किया और प्यार जाहिर किया। अनन्या ने लिखा- ‘इसमें बहुत सारे फेवरेट्स हैं। शनाया कपूर और आदर्श गौरव और मिस्टर क्रोक। बहुत अच्छा लग रहा है।’ नव्या नंदा ने लिखा- ‘आखिरकार!!’ इसी के साथ उन्होंने हाई-फाइव और फायर इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

कब रिलीज होगी तू या मैं?

एक तरफ टीजर ने जहां दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है वहीं दूसरी तरफ इसकी रिलीज डेट ने थोड़ा निराश भी किया है। क्योंकि, ये अपकमिंग सर्वाइवल थ्रिलर करीब 1 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म वैलेंटाइन्स डे 2026 को रिलीज होगी। बता दें, ‘तू या मैं’ शनाया कपूर की दूसरी फिल्म है। स्टारकिड विक्रांत मैसी के साथ ‘गुस्ताखियां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। दोनों ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की है। दूसरी तरफ आदर्श गौरव अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *