‘CMO दिल्ली’ को मिला उसके ऑफिशयल X हैंडल का कंट्रोल, बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाया था हाईजैक का आरोप


cm rekha gupta
Image Source : PTI
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने गुरुवार को कहा कि उसका आधिकारिक एक्स हैंडल, जिसे तत्कालीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने सत्तारूढ़ होने वाली भाजपा सरकार को ‘‘ठीक से नहीं सौंपा था’’, अब बहाल कर लिया गया है। पिछले महीने तब एक विवाद खड़ा हो गया था जब पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के कुछ ही दिन बाद ‘सीएमओ दिल्ली एक्स हैंडल’ का नाम बदलकर ‘‘केजरीवालएटवर्क’’ कर दिया गया था।

बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाया था आरोप

8 फरवरी को घोषित नतीजों में भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतकर सत्ता हासिल कर ली थी। रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं। भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर सीएमओ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को “हाईजैक” करने का आरोप लगाया था और उपराज्यपाल वी के सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की थी।

रेखा गुप्ता की अगुवाई वाले मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम दिल्ली के लोगों को सूचित करना चाहते हैं कि पिछली सरकार ने ‘सीएमओ हैंडल’ को ठीक से नहीं सौंपा था। ‘एक्स’ के नियमों के तहत, यह हैंडल अब मुख्यमंत्री कार्यालय के नियंत्रण में आ गया है। यह अब मुख्यमंत्री कार्यालय की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेगा।’’

सीएमओ ने ‘एक्स’ को लिखा था लेटर

इससे पहले सीएमओ ने ‘एक्स’ को पत्र लिखकर उसका आधिकारिक हैंडल बहाल करने के लिए कहा था। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ‘सीएमओ दिल्ली हैंडल’ का नाम बदलकर “केजरीवालएटवर्क” करने और इसका इस्तेमाल अपने निजी पोस्ट के लिए करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि ‘एक्स’ के पास अकाउंट स्वामित्व के लिए स्पष्ट नीति और कानूनी दिशा-निर्देश हैं।

यह भी पढ़ें-

सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें, भ्रष्टाचार के मामले में होगी कार्रवाई, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

होली से पहले दिल्ली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री, बोतलों पर लिखी थी ये खास बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *