Gold Price Today : ट्रेड वॉर की चिंताओं के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी 1 लाख के करीब, जानिए भाव


सोने चांदी का भाव

Photo:FILE सोने चांदी का भाव

Gold Rate Today 13th March 2025 : ट्रेड वॉर की बढ़ती चिंताओं के बीच सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। घरेलू स्तर पर सोने की वायदा कीमतों में भी भारी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव आज 86,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ₹86,875 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कि नया उच्च स्तर है। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला हाजिर सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

चांदी में गिरावट

सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.40 फीसदी या 400 रुपये की गिरावट के साथ 99,076 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी है। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

 

वैश्विक स्तर पर सोना

वैश्विक स्तर पर गुरुवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोना 0.20 फीसदी या 6 डॉलर की बढ़त के साथ 2952.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.35 फीसदी या 10.15 डॉलर की बढ़त के साथ 2944.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करा दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने से इतर चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी 0.19 फीसदी या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 33.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी हाजिर 0.39 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 33.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *