‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल, जानें सलमान खान की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन


Salman khan Sikandar
Image Source : INSTAGRAM
‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन भाईजान की तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, इस फिल्म का लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। खैर, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल जाएगा कि ‘सिकंदर’ कितना कलेक्शन कर पाती है। लेकिन, इसके पहले चलिए आपको पहले दिन की कमाई के बारे में बताते हैं।

सिकंदर ओपनिंग डे कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने अपने पहले दिन 26 करोड़ कमाए की कमाई की है। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘सिकंदर’ एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपये पार कर सकती है। सलमान के स्टारडम के साथ, फिल्म को विदेशों से 5-10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है। 200 करोड़ के बजट में बनी ‘सिकंदर’ को ईद की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, बेहतरीन डायलॉग्स और स्टार पावर से भरपूर इस फिल्म को इंडिया टीवी ने 3.5 रेटिंग दी है।

सिकंदर के बारे में

यह फिल्म एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और भ्रष्ट व्यवस्था से बाहर निकलकर अपना रास्ता बनाता है। वहीं रश्मिका मंदाना और सलमान की रोमांटिक केमिस्ट्री खूब चर्चा में है। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ में नजर आए हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *