
इमरान हाशमी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में नजर आएंगे।
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कई तरह के किरदार निभाए है। इनमें से कुछ को पॉजिटिव और निगेटिव दोनों ही रोल में पसंद किया गया है। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के सीरियल किसर जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार प्ले किए और हर बार दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म ‘फुटपाथ’ (2003) से की थी, जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी और बिपाशा बसु भी थे। गैंगस्टर रघु श्रीवास्तव की भूमिका में उन्हें खूब सराहा गया। वहीं उन्हें बड़ा ब्रेक अनुराग बसु की ‘मर्डर’ में मिला। वहीं हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन बन इमरान हाशमी ने तहलका मचा दिया था। इसी बीच, स्क्रीन पर रोमांटिक हीरो और विलेन का किरदार निभा चुके बॉलीवुड एक्टर इमरान अब एकदम फ्रेश लुक में नजर आने वाले हैं।
इमरान हाशमी का नया ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
इमरान हाशमी ‘ग्राउंड जीरो’ में BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल प्ले करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के पोस्ट और टीजर के बाद आज जब ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोग उनका दमदार ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह गए। सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी का नया लुक सभी को पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है। रोमांटिक, एक्शन हीरो और खूंखार विलेन बन लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इमरान अब बीएसएफ अफसर के रूप में धूम मचाने को तैयार हैं। साफ शब्दों में कहे तो इमरान हाशमी इस फिल्म में एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सई ताम्हणकर, मुकेश तिवारी सहित कई बेहतरीन कलाकार भी हैं।
हर किरदार से दर्शकों को बनाया दीवाना
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इमरान हाशमी ने ‘गैंगस्टर’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘जन्नत’ सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है जहां उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से की थी, जिसमें उन्होंने रघु श्रीवास्तव का किरदार निभाया था। ‘मर्डर’ फिल्म में सनी के किरदार से उन्हें पहचान मिली। ‘गैंगस्टर’ में आकाश और ‘कलयुग’ में अली भाई से फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया।
ग्राउंड जीरो से होगा हमले के मास्टरमाइंड का खुलासा
‘ग्राउंड जीरो’ फिल्म एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था। इस हमले के मास्टरमाइंड के बारे में भी दिखाया गया है, जिसे हमारे फौजियों ने धूल चटा दी। ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।