हीरो देखा, किन्नर देखा और विलेन भी, अब डांसर के अवतार में छाए अक्षय कुमार, केसरी-2 का दिखा नया लुक


Akshay Kumar
Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने करियर में हर तरह के किरदारों को पर्दे पर निभाया और खूब तालियां बटोरी हैं। हीरो से लेकर विलेन तक और किन्नर जैसे किरदारों को भी पर्दे पर निभाकर अक्षय कुमार ने तारीफें ली हैं। लेकिन अब जल्द ही अक्षय कुमार एक कथककलि डांस के तौर पर नजर वाले हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ में अक्षय कुमार धमाकेदार डांस करते हुए नजर आने वाले हैं। अक्षय ने खुद इसकी झलकियां फैन्स के साथ शेयर की हैं। अक्षय कुमार ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अक्षय कुमार कथकलि अंदाज में डांस कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देख फैन्स भी काफी उत्साहित हो गए हैं। 

हीरो से लेकर विलेन के किरदारों में उड़ाया गर्दा

बता दें कि अक्षय कुमार ने दर्जनों फिल्मों में बतौर हीरो विलेन्स के छक्के छुड़ाए हैं। अक्षय कुमार के हीरो वाले कई किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं। अक्षय कुमार हीरो के साथ पर्दे के बेहतरीन विलेन भी उभरकर सामने आ चुके हैं। अक्षय कुमार ने रजनीकांत के साथ फिल्म ‘रोबोट’ में एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था। जिस किरदार को देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। हीरो और विलेन के साथ अक्षय कुमार किन्नर का भी किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं। बीते दिनों आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ में उन्होंने एक किन्नर का किरदार निभाया था। इस फिल्म का लुक भी काफी वायरल रहा था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। 

केसरी चैप्टर-2 में दिखेगा दमदार अवतार

अब अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ इसी महीने की 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है। इस फिल्म की कहानी को कोर्टरूम ड्रामा के तौर पर दिखाया जाएगा। हालांकि ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि इस हत्याकांड के भयानक दृश्य भी देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 18 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *