26/11 Mumbai Attack: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोला अमेरिका और इजरायल, पाकिस्तान के पेट में होगा दर्द


भारत लाया गया मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा।
Image Source : AP
भारत लाया गया मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा।

न्यूयॉर्क: 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन को एनआईए अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार करके भारत ला चुकी है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई आतंकी को भारत लाए जाने के बाद अमेरिका और इजरायल ने ऐसा रिएक्शन दिया है, जिसे सुनकर पाकिस्तान के पेट में दर्द हो जाएगा। अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण इस बर्बर हमले के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम’’ है।

क्या था तहव्वुर राणा का रोल

न्याय विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान के मूल निवासी और कनाडाई नागरिक राणा को 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भूमिका से जुड़े 10 आपराधिक आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया। अमेरिकी न्याय विभाग के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ को दिए एक बयान में कहा, ‘‘राणा का प्रत्यर्पण उन छह अमेरिकियों और कई अन्य पीड़ितों के लिए न्याय पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बर्बर हमलों में मारे गए थे।’’ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नेतृत्व में एक बहु-एजेंसी टीम 64 वर्षीय राणा को लेकर बृहस्पतिवार शाम दिल्ली पहुंची, जिससे उसके प्रत्यर्पण को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों का अंत हो गया। मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 नवंबर 2008 को किए गए भीषण हमलों में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें अमेरिकी, ब्रिटिश और इजराइली नागरिक शामिल थे।

इजरायल ने कहा-राणा के भारत प्रत्यर्पण से खुश हूं

भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने 26/11 के आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण का बृहस्पतिवार को स्वागत किया। उन्होंने “आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने की प्रतिबद्धता के लिए” भारत सरकार का आभार भी जताया। अजार ने एक वीडियो संदेश में कहा, “हम 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए भयानक आतंकवादी हमलों के एक आरोपी के भारत प्रत्यर्पण के बारे में सुनकर खुश हैं, जिसमें इजरायलियों समेत कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे।” उन्होंने कहा, “मैं आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने की प्रतिबद्धता के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।” नयी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने यह वीडियो मीडिया से साझा किया। (भाषा) 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *