गर्मी में मनी प्लांट को हराभरा बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका, बस पौधे में समय-समय पर डालते रहें ये चीज


गर्मी में कैसे करें मनी प्लांट की देखभाल
Image Source : SOCIAL
गर्मी में कैसे करें मनी प्लांट की देखभाल

घरों में प्लांट लगाने का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपनी बालकनी को पौधों से सजाकर रखते हैं। घर में लगे प्लांट्स न सिर्फ दिखने में सुंदर लगते हैं बल्कि इसके कई फायदे भी होते हैं। मनी प्लांट से लेकर स्नेक प्लांट तक ऐसे कई पौधे हैं जो घर में सुख समृद्धि लाते हैं और हवा को भी शुद्ध करते हैं। मनी प्लांट का पौधा आसानी से लग जाता है। इसे आप मिट्टी या पानी कहीं भी लगा सकते हैं। गर्मियों में मनी प्लांट का पौधा तेजी से ग्रो करता है अगर पौधे की सही देखभाल की जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपका मनी प्लांट तेजी से बढ़ने लगेगा और नई पत्तियां आने लगेंगी।

मनी प्लांट बढ़ाने के लिए क्या करें?

  • मनी प्लांट का पौधा अगर आपके घर में मिट्टी के अंदर लगा है तो इसकी बेल बहुत तेजी से बढ़ती है। गर्मी के दिनों में मनी प्लांट को पानी की जरूरत होती है। मिट्टी के ऊपर की परत सूखने के बाद ही मनी प्लांट में पानी डालें। ज्यादा पानी डालने से पौधा अंदर से गल जाता है और पत्तियां पीली या काली पड़ने लगती है। 

  • गर्मियों में मनी प्लांट के पौधे को हफ्ते में एक दो बार पानी से जरूर नहलाएं। मनी प्लांट के पौधे को शावर बहुत पसंद होता है। इससे पौधे की पत्तियों में चमक आती है और नई पत्तियां जल्दी से निकलने और बढ़ने लगती है। इसलिए पौधे की पत्तियों को क्लीन रखना जरूरी है। सीधी धूप से पौधे को बचाएं।

  • मनी प्लांट की मिट्टी को 15 दिन में एक बार गुड़ाई जरूर कर दें। आप इसमें थोड़ा खाद भी डाल सकते हैं। मनी प्लांट में वर्मीकंपोस्ट खाद डालना अच्छा होता है। इसके अलावा पौधे में कोकोपिट भी डाल सकते हैं। लेकिन कोकोपिट डालने के बाद गमले में पानी कम ही डालें।

  • मनी प्लांट की पीली पड़ रही पत्तियों को हटाते रहें। इससे पौधे में जान बनी रहती है। आप हफ्ते में 1 बार किसी नेचुरल फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पौधे की जड़ में चाय की पत्ती या कभी सीमित मात्रा में बेकिंग सोडा वाली पानी भी डाल सकते हैं। 

  • अगर मनी प्लांट कांच की बोतल में और पानी में लगा है तो हफ्ते में 1 बार पानी जरूर बदल दें। मनी प्लांट में आरओ वाटर डालेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा। जब पौधे का पानी बदलें तो पत्तियों को भी वॉश करके दोबारा पानी में डालें। पानी में जड़ें बहुत ज्यादा दिखने लगें तो पौधे को मिट्टी में लगा दें। 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *