IPL 2025: पावरप्ले में पूरी CSK की टीम ने ठोके सिर्फ 3 छक्के, KKR का ये बल्लेबाज अकेले जड़ चुका 10 सिक्स


अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी
Image Source : PTI
अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम का हर दांव उल्टा पड़ा रहा और जीत नहीं मिल रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ CSK का बुरा हश्र हुआ, जब टीम को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पहले तो सीएसके की टीम 103 रन ही बना सकी। इसके बाद गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और केकेआर ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। 

CSK के बल्लेबाज हो रहे फ्लॉप

आईपीएल 2025 के जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। वहीं नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई है, क्योंकि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आए राहुल त्रिपाठी अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। CSK के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में कोई भी चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी नहीं है। 

IPL 2025 में CSK की टीम ने लगाए सिर्फ तीन छक्के

आईपीएल 2025 के पावरप्ले में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कुल तीन छक्के ही लगे हैं, जबकि पावरप्ले में ही बल्लेबाजों के पास हाथ खोलने का मौका होता है, लेकिन मौजूदा सीजन में CSK के बल्लेबाज पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाए हैं और इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक रही है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे अभी तक आईपीएल 2025 के पावरप्ले में कुल 10 छक्के लगा चुके हैं, जो पूरी चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा है। 

लगातार पांच मुकाबले हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीता था, लेकिन उसके बाद से ही उनकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई और टीम लगातार पांच मुकाबला हार चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब आईपीएल में CSK पांच मुकाबले हारी हो। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है। अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना किसी अजूबे से कम नहीं होगा।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *