एक और प्रेम कहानी का ‘The End’, पेड़ पर फंदा बनाकर प्रेमी के साथ झूल गई 3 बच्चों की मां


bulandshahr
Image Source : INDIA TV
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

यूपी के बुलंदशहर में उसे वक्त हड़कंप मच गया पेड़ से लटका हुआ महिला और उसके प्रेमी का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही गांव के लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना ककोड़ थान क्षेत्र के बीघेपुर गांव की है। यहां जंगल में 35 वर्षीय विवाहिता और 25 वर्षीय युवक के शव आम के पेड़ से लटके मिले। सुबह वहां से गुजर रहे किसी गांव वाले ने दोनों को ऐसा देखा तो उसने तुरंत थाना पुलिस को सूचित किया।

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

फॉरेंसिक टीम, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सिकंदराबाद क्षेत्राधिकरी पूर्णिमा समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। एसपी सिटी बुलंदशहर शंकर प्रसाद ने बताया है कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली ही है। मृतक युवक का नाम मनीष और महिला का नाम सपना है जो कि ग्राम नगला व हसनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटनास्थाल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मनीष ने लिखा कि सपना का पति बच्चू उसे सपना से मिलने नहीं देता है। वह सपना को घर से बाहर नहीं निकलने देता इसलिए वह सपना के साथ सुसाइड कर रहा है। पुलिस इस सुसाइड नोट की भी जांच करवा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

3 बच्चों की मां थी मृतका

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सपना के तीन बच्चे हैं। वह शादी के बाद भी प्रेमी मनीष के रिलेशन में थी। सपना और बच्चू की अरेंज मैरिज हुई थी। वह शादी से खुश नहीं थी और वह प्रेमी मनीष के साथ नया परिवार बसाने की प्लानिंग कर रही थी। जब गांव वालों को इसका पता लगा तो दोनों परेशान हो गए। माना जा रहा है कि इसी बात से तंग आकर दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया जिसने भी ये नजारा देखा हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट- वरुण शर्मा)

यह भी पढ़ें-

कुएं से उठी अजीब सी गंध, अंदर झांका तो रह गए सन्न, 12 दिन से लापता युवक की मिली लाश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *