पहली फिल्म से बनी ग्लैमर क्वीन, हिट पर हिट देकर अचानक हुई रफूचक्कर, फिर 41 की उम्र में जैसे-तैसे हुईं प्रेग्नेंट, अब जीती हैं ऐसी लाइफ


Aarti Chabria
Image Source : INSTAGRAM
आरती छाबड़िया।

बॉलीवुड की दुनिया काफी रंगीन हैं, यहां आने वाली हसीनाएं इसके रंग में पूरी तरह रम जाती हैं। ग्लैमर से भरी जिंदगी, नेम और फेम के साथ आम लोगों से इतर जिंदगी जीने लगती हैं। इनके लिए शोबिज की दुनिया अचानक ही छोड़ पाना आसान नहीं रह जाता है, लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इंडस्ट्री में रहकर अपनी पहचान बनाई, पहली ही फिल्म से इनकी खूबसूरती के चर्चे हुए, लेकिन फिर ये इंडस्ट्री से अचानक ही ओझल हो गईं। इन्होंने फिल्मों से पूरी तरह किनारा कर लिया और अलग जिंदगी जीने लगीं। सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने वाली एक्ट्रेस तब फिर चर्चा में आईं, जब उन्होंने 41 की उम्र में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। एक्ट्रेस के लिए मां बनने की यात्रा आसान नहीं रही। काफी कोशिशों और परेशानियों को झेलते हुए ये मां बन पाईं। आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं। 

कौन हैं ये एक्ट्रेस

इस हसीना ने बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद अपनी खूबसूरती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन ये दुनिया इन्हें रास नहीं आई। फिल्मी दुनिया से ये एक्ट्रेस भले ही गायब हो गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।  ये अपनी जिंदगी के घर खास पल को लोगों के साथ साझा करती हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आरती छाबड़िया हैं। साल 1999 में आरती छाबड़िया ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीता था। यहीं से मनोरंजन जगत में उनके सफर की शुरुआत हुई। साल 2001 में अभिनय करियर की शिरुआत करने वाली हसीना 12 साल तक ही इंडस्ट्री में टिक पाईं। 20 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया। अक्षय कुमार और गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ भी उन्होंने स्क्रीनस्पेस साझा की। 

यहां देखें तस्वीरें

इन फिल्मों में किया काम

आरती छाबड़िया ने साल 2001 में ‘लज्जा’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘तुमसे अच्छा कौन है’ में काम किया। इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे और एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार भी लोगों को भा गया। ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों में नजर आने के बाद उन्होंने साल 2013 में आखिरी फिल्म की, जिसका नाम ‘व्याह 70 केएम’ है। विज्ञापनों में भी उन्होंने काम किया। सैकड़ों विज्ञापनों के चलके उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली। बड़े सितारों के साथ काम करने और सफलता पाने के बावजूद, आरती धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। अपने 12 साल लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया। कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आईं। 

41 की उम्र में बनीं मां

उन्होंने साल 2022 में सलमान खान के साथ एक विज्ञापन में काम किया था, लोगों को लगा वो वापसी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। साल 2018 में आरती ने ऑस्ट्रेलिया के टैक्स कंसल्टेंट विशारद बीडेसी से शादी की और तब से वो विदेश में ही रहने लगीं। वह अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। बीते साल 41 साल की उम्र में वह मां बनीं। 4 मार्च को उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने युवान रखा। उन्होंने कहा, ‘जब आप 41 साल की उम्र में बच्चे को जन्म देते हैं, तो यह उतना आसान नहीं होता जितना कि 20 या 30 की उम्र में होता है।’ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ही बताया कि काफी मुश्किलों के बाद वो अपने पहले बेबी को वेलकम कर पाईं। उनके लिए ये सफर मुश्किलों से भरा रहा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *