
भूकंप के झटके
भारत के उत्तर पूर्वी (North East) हिस्से में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के अनुसार, असम में शनिवार सुबह 7 बजकर 38 मिनट, 25 सेकेंड पर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 आंकी गई है। भूकंप के झटके असम के नागांव जिले में आए हैं। इसका केंद्र अक्षांश: 26.50 उत्तर, देशांतर: 93.27 पूर्व में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
नहीं हुई किसी प्रकार की जनहानि
असम में शनिवार का आए भूकंप के झटके से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ये झटके काफी हल्के थे। इसके पहले भी असम में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
हाल ही में दो बार आए भूकंप के झटके
असम में 28 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब म्यांमार में जोरदार भूकंप आया था। इसका असर असम के कई जिलो में देखने को मिला था। इसके पहल 27 फरवरी 2025 को असम के मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र 16 किमी की गहराई पर था। गुवाहाटी सहित अन्य क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान कोई हताहत या नुकसान की सूचना नहीं थी।
क्यों आते हैं भूकंप?
भूकंप पृथ्वी की सतह के नीचे होने वाली भूगर्भीय गतिविधियों के कारण आते हैं। पृथ्वी की बाहरी परत (लिथोस्फीयर) कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी है, जो लगातार धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, दूर हटती हैं, या एक-दूसरे के नीचे सरकती हैं, तो तनाव जमा होता है। यह तनाव अचानक रिलीज होने पर भूकंप आता है।
