100 करोड़ी फिल्म देकर विदेश पहुंचा सुपरस्टार, फुटबॉलर मेसी से की मुलाकात, वायरल है टी-शर्ट की फोटो


Mohanlal
Image Source : INSTAGRAM
मोहनलाल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में 100 करोड़ी फिल्म दी है। मोहनलाल की फिल्म L2: Empuraan रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अब मोहनलाल अपनी फिल्म की सफलता मनाने के लिए विदेश घूम रहे हैं। इसी दौरान मोहनलाल ने फुटबॉल की दुनिया के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी से भी मिले। मोहनलाल ने लियोनल मेसी से टीशर्ट पर ऑटोग्राफ लिया। इसके साथ ही इसकी एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वीडियो में, लियोनेल मेस्सी, डेविड बेकहम की टीम, इंटर मियामी CF की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मोहनलाल ने लिखा, जीवन में कुछ पल शब्दों से परे होते हैं। वे हमेशा आपके साथ रहते हैं। आज, मैंने उन पलों में से एक का अनुभव किया। जैसे ही मैंने उपहार को धीरे से खोला, मेरा दिल धड़क उठा, लीजेंड लियोनेल मैसी द्वारा हस्ताक्षरित एक जर्सी। और वहां यह था, मेरा नाम, उनके अपने हाथ से लिखा हुआ।’ मोहनलाल ने इसके बाद मैसी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैसी को लंबे समय से न केवल मैदान पर उनकी प्रतिभा के लिए बल्कि उनकी विनम्रता और शालीनता के लिए पसंद करने वाले किसी व्यक्ति के लिए यह वाकई खास था।’

ब्लॉकबस्टर का सीक्वल भी रहा सुपरहिट

बता दें कि L2: Empuraan 2019 की ब्लॉकबस्टर लूसिफर का सीक्वल है। इसमें मोहनलाल खुरेशी-अब्राम उर्फ स्टीफन नेदुम्पल्ली के रूप में लौटे। पृथ्वीराज ने जायद मसूद के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, इस बार स्क्रीन पर ज्यादा नजर आए। फिल्म मुरली गोपी द्वारा लिखी गई है, एल2: एम्पुरान का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस, आशीर्वाद सिनेमा और श्री गोकुलम मूवीज द्वारा किया गया है। फिल्म का निर्माण अक्टूबर 2023 में फरीदाबाद में शुरू हुआ और बाद में शिमला, लेह, यूके, यूएस, चेन्नई, गुजरात, हैदराबाद, यूएई, मुंबई और केरल जैसी जगहों पर शूट हुई। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज़ किया गया था। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

फिल्म की सफलता एंजॉय कर रहे मोहनलाल

वहीं अपनी फिल्म के सुपरहिट होने पर मोहनलाल इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। यहीं पर मोहनलाल ने मैसी से मुलाकात की है। मोहनलाल अब जल्द ही अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटने वाले हैं। IMDB के मुताबिक मोहनलाल के खाते में इन दिनों 14 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से कुछ इस साल भी रिलीज के लिए तैयार हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *