600 मिलियन व्यूज, पवन सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, आम्रपाली की अदाओं ने किया जादू


Pawan Singh
Image Source : INSTAGRAM
पवन सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों पूरे देश में चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह किसी अपकमिंग फिल्म या नए गाने की वजह से नहीं बल्कि उनके एक पुराने सुपरहिट भोजपुरी गाने की वजह से लाइमलाइट में है। जी हां, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नहीं ‘ के बाद से अब एक्टर बॉलीवुड में भी छा हुए है। इसी बीच, पवन सिंह का एक सालों पुराना गाना फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। खास बात यह है कि पवन सिंह जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं। उसके साथ उनकी जोड़ी हिट हो जाती है। उनकी गायकी और एक्टिंग के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। उनके गाने विदेशों में भी बजते हैं और लोग उन पर झूमते हैं। वहीं, भोजपुरी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के भी करोड़ों दीवाने हैं। 

पवन और आम्रपाली के संग ने मचाई धूम 

आमतौर पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इन दिनों पवन सिंह के साथ उनका एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे स्टेज पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है। इस सुपरहिट भोजपुरी गाने का नाम ‘राते दिया बुता के पिया’ है। यह गाना उनकी सुपरहिट फिल्म ‘सत्या’ का है। इस गाने को पवन सिंह के साथ इंदु सोनाली ने भी अपनी आवाज दी है। इसके पहले भी दोनों अपनी बेहतरनी आवाज में कई हिट गाने दे चुके हैं।

600 मिलियन मिले व्यूज

इस फिल्म के निर्माता राधेश्याम जीवराजी लुहा, गजानंद लाल सिंह और सुजीत कुमार सिंह हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है। इस भोजपुरी वीडियो में आम्रपाली दुबे ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया है। पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना ‘राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया’ वेव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 609 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *