
ऐश्वर्या ने परिवार संग सेलिब्रेट की 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले कुछ महीनों से अपने कथित मतभेद को लेकर सुर्खियों में रहे। लगातार कपल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कभी इनके तलाक की चर्चा होने लगी तो कभी बच्चन परिवार में तनाव की। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जब से ऐश्वर्या, बच्चन परिवार से अलग-थलग दिखीं, तभी से ये अफवाहें तेज हो गईं। लेकिन, अब ऐश्वर्या राय ने वो काम कर दिया है जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के साथ तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल, 2025 को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की और वो भी साथ में।
ऐश्वर्या-अभिषेक ने साथ मनाई 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी
अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या राय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। ऐश्वर्या के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैन्स हैरान रह गए, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार उनके और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने ठीक एक साल पहले यानी 20 अप्रैल 2024 को फैमिली फोटो शेयर की थी। ऐसे में ऐश्वर्या राय का नया इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अभिनेत्री ने अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की है। जिससे पता चलता है कि उन्होंने परिवार के साथ अपनी शादी की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की।
ऐश्वर्या, अभिषेक को साथ देख खुश हुए फैन
ऐश्वर्या राय अपने हालिया पोस्ट में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ पोज करती दिखीं। उन्होंने एक हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया। ऐश्वर्या की ये फैमिली फोटो देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। कई ने कमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा- ‘फाइनली सब ठीक हो गया, परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता।’ एक और यूजर लिखता है- ‘इनके फिर साथ आने से मुझे क्यों खुशी हो रही है?’ एक अन्य लिखता है- ‘आप तीनों को साथ देखकर खुशी हो रही है। शादीशुदा लोगों को आपसे सीखना चाहिए कि चाहे कुछ भी हो, कपल को हर उतार-चढाव की घड़ी में साथ होना चाहिए।’
2007 में शादी के बंधन में बंधे थे ऐश्वर्या-अभिषेक
बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे। अभिषेक-ऐश्वर्या ने परिवार के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की और इस ग्रैंड वेडिंग के 2007 में काफी चर्चे थे। अभिषेक बच्चन ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बताया था कि उनकी दादी की बीमारी के कारण उनका परिवार शादी को निजी रखना चाहता था। इसलिए, इस शादी को बच्चन और राय परिवार ने निजी रखने की कोशिश की थी।