दिल्ली के 18 इलाकों में 12 घंटे तक नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी की लिस्ट, टैंकर मंगाने का तरीका भी बताया


Water Tanker
Image Source : PTI
पानी का टैंकर

दिल्ली में रहने वाले लोगों को सोमवार के जिन पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने 18 इलाकों की लिस्ट जारी कर बताया है कि मेंटेनेंस के कारण इन जगहों पर 12 घंटे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसके साथ ही जल बोर्ड ने उन इलाकों की भी लिस्ट जारी की है, जहां इसका असर पड़ सकता है। ये इलाके दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के हैं। ऐसे में सभी लोगों से कहा गया है कि पहले से पानी भरकर रख लें और जरूरत पड़ने पर टैंकर बुलाने के लिए फोन करें।

डीजेबी की तरफ से कहा गया, “द्वारका जल उपचार संयंत्र से निकलने वाली 1,000 मिमी व्यास वाली फीडर लाइन पर इंटरकनेक्शन कार्य के कारण यशोभूमि द्वारका, भरथल गांव, धूलसिरस, बामनोली और उनके आस-पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए रोक दी जाएगी।” बयान में आगे कहा गया है कि रनहोला मोड़ पर 1200 मिमी व्यास वाली द्वारका जल मुख्य लाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण जलापूर्ति नहीं होगी। 

इन जगहों पर नहीं आएगा पानी

उद्योग नगर

ज्वाला पुरी आर ब्लॉक
पश्चिम विहार
चंदर विहार
रनहोला बपरोला
जय विहार
चंचल पार्क
विकास नगर
उत्तम नगर
जय विहार
महारानी एन्क्लेव
राम चंद्र एन्क्लेव
प्रताप एन्क्लेव
शिव विहार
राजन विहार
हस्तसाल विहार
प्रेस एन्क्लेव
आनंद विहार और आस-पास के इलाके

इन इलाकों पर भी होगा असर

गुरप्रीत नगर, दाल मिल रोड, यादव एन्क्लेव, रूप विहार, महाता एन्क्लेव, डिफेंस एन्क्लेव पार्ट-1, शिव विहार जेजे कॉलोनी, दीप एन्क्लेव, गुप्ता एन्क्लेव, शक्ति विहार, शीशराम पार्क, ई-ब्लॉक ईस्ट उत्तम नगर, इंद्रा पार्क, इंद्रा पार्क एक्सटेंशन, रामदत्त एन्क्लेव, जैन पार्क, मटियाला एक्सटेंशन, सुखी राम पार्क, वन्हे पार्क और आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

दिल्ली जल बोर्ड के सुझाव

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, वहां रहने वाले लोग विवेकपूर्ण तरीके से पानी का उपयोग करें और पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रखें। इस दौरान पानी के टैंकर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पानी का टैंकर मंगाने के लिए, आप दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं या फिर उनके सेंट्रल कंट्रोल रूम 27681578 पर संपर्क कर सकते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *