आम निवेशकों के लिए Post Office में कई बेहतरीन सेविंग स्कीम है। उन्हीं इन्वेस्टमेंट स्कीम में से एक है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बेहतरीन सेविंग स्कीम है। 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है। वहीं, 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। वहीं, 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इन दोनों के लिए शर्त यह है कि उन्होंने सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त करने के 1 महीने के भीतर निवेश किया हो। इस सेविंग स्कीम पर अभी 8.2% की दर से ब्याज मिल रहा है।
20 हजार रुपये फिक्स पेंशन कैसे पाएं
SCSS स्कीम में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये है। अगर आप 8.2% की ब्याज दर पर 30 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 2.46 लाख रुपये मिलेंगे, जो कि लगभग 20,000 रुपये प्रति माह है। ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर 1 अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी में किया जाता है। अगर खाताधारक की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है, तो खाता बंद कर दिया जाता है और राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।
एफडी से ज्यादा रिटर्न
पोस्ट ऑफिस में निवेश पर कोई रिस्क नहीं होता है क्योंकि इसकी गारंटी सरकार लेती है। इसके साथ ही यह अच्छी बात है कि SCSS स्कीम में निवेश करने पर आपको बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद अधिकांश बैंकों ने एफडी पर ब्याज कम कर दिया है। उस बीच में एससीएसएस स्कीम एक शानदार विकल्प है। वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश कर फिक्स रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कर कटौती मिलती है।