VIDEO: मुर्शिदाबाद हिंसा का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने, पिता-पुत्र की कैसे हुई थी हत्या? देखकर कांप जाएगी रूह


मुर्शिदाबाद में हिंसा
Image Source : INDIA TV
मुर्शिदाबाद में हिंसा

वक्फ कानून के नाम पर विरोध प्रदर्शन के चलते पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की सबसे वीभत्स, बर्बर और खौफनाक तस्वीर सामने आई है। मुर्शिदाबाद में जिस तरह से दंगाइयों ने हिंदुओं का टारगेट किया है। पिता-पुत्र को घर से निकालकर बेरहमी से कत्ल किया है। उसका दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।

हरगोविंद दास और चंदन दास की हत्या

मुर्शिदाबाद की हिंसा में मारे गए हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की पहली तस्वीर सामने आई है। ये वीडियो हिंसा के फौरन बाद का है। 12 अप्रैल की दोपहर दंगाइयों ने मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में हरगोविंद दास और चंदन दास की बेरहमी के साथ हत्या की थी। 

धारदार हथियार से की गई हत्या

दंगाइयों की भीड़ ने वक्फ के नाम पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में हरगोविंद दास के घर पर हमला कर दिया था। उपद्रवियों ने हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास को घर से घसीटकर निकाला। दंगाइयों के पास मौजूद धारदार हथियार से गरगोविंद दास और चंदन दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब इस खौफनाक वारदात के फौरन बाद की तस्वीर सामने आई है।

सड़क किनारे पड़ी हरगोविंद दास की डेड बॉडी

इसी महीने की 12 अप्रैल को जिस बेरहमी के साथ दंगाइयों ने हरगोविंद दास और चंदन दास का मर्डर किया। वो रोंगटे खड़े करने वाला है। ये तस्वीरें अटैक के फौरन बाद की हैं। चंदन दास बुरी तरह से घायल, खून से लथपथ सड़क किनारे पड़े हैं, जबकि थोड़ी दूर पर उनके पिता हरगोविंद दास की डेड बॉडी पड़ी है। तस्वीरें इतनी वीभत्स है कि इसे हम आपको ब्लर किए बिना दिखा नहीं सकते हैं।

पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार 

मुर्दिशाबाद में हिंदू पिता पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है। जियाउल शेख नाम का शख्स मर्डर का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। रविवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में कालू नादर, दिलदार  और  इंज़माम गिरफ्तार किया जा चुका है। दिलदार को भारत और बांग्लादेश बॉर्डर के पास से अरेस्ट किया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *