यूपी में बदल गए कई जिलों के आईपीएस अफसर, देर रात सरकार ने जारी किया आदेश


UP
Image Source : FILE PHOTO
यूपी में हुए अफसरों के तबादले

यूपी सरकार ने बीती रात कई आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया। बांदा के एसपी रहे अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी बना दिया गया है और सीतापुर के वर्तमान एसपी चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी नियुक्त कर दिया गया है। जानकारी दे दें कि यह आदेश देर रात अमिताभ यश के सिग्नेचर से जारी किए गए। आगे आदेश में बताया गया कि आईपीएस पलाश बंसल को बांदा जिले की कमान सौंपी गई और आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया।

अरविंद मिश्रा बने कानपुर देहात के एसपी

इसके अलावा, सुधा सिंह को लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है, ये झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं, मुरादाबाद पीएसी में सेनानायक पूजा यादव को अलीगढ़ पीएसी की कमान सौंप दी गई है। साथ ही बीबीजीटीएस मूर्थी को झांसी में एसएसपी बना दिया गया है। आईपीएस मूर्थी कानपुर देहात में एसपी हैं। इसके अलावा, अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का एसपी बना दिया गया है और अमित कुमार II को अलीगढ़ पीएसी से मुरादाबाद पीएसी ट्रांसफर कर दिया गया है।UP IPS

Image Source : X

तबादले की लिस्ट

आईपीएस रोहित बने लखनऊ रेलवे के एसपी

इसके अलावा, आलोक प्रियदर्शी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है। अभिषेक यादव को पीलीभीत का एसपी बना दिया गया है। और पीलीभीत के वर्तमान एसपी अविनाश पांडेय को लखनऊ 1वीं एसएसएफ का सेनानायक बना दिया गया। साथ ही आईपीएस प्रशांत वर्मा को प्रयागराज रेलवे पुलिस का एसपी बनाया गया है। आईपीएस आरती सिंह को फतेहगढ़ एसपी और आईपीएस रोहित मिश्रा को लखनऊ रेलवे का एसपी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शिवम द्विवेदी की भी मौत, आतंकियों ने सिर में गोली मारी, 12 फरवरी को हुई थी शादी

IAS टॉपर शक्ति दुबे की सफलता पर पहली बार क्या बोले उनके माता-पिता? घर का पहला VIDEO भी सामने आया

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *