
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। आप जब भी सोशल मीडिया पर जाएंगे आपको स्क्रोल करते हुए कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाएगा जो आपने पहले नहीं देखा होगा या फिर वैसा कुछ देखने की कल्पना की नहीं की होगी। हर दिन जुगाड़, लड़ाई, स्टंट, डांस, अतरंगी हरकत समेत न जाने कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और इसमें से जो सबसे यूनिक होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आपकी टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट आते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा शादी के लिए किसी रस्म को निभाने के लिए बैठा हुआ है। उसके सामने सभी पूजा-पाठ का सामान नजर आ रहा है मगर उसकी नजर सामने की जगह नीचे रखे अपने फोन पर है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब जूम किया तब पता चला कि दूल्हे का पूरा फोकस IPL के मैच पर है। मतलब अपनी शादी के दिन और शादी के समय भी उसका ध्यान क्रिकेट से नहीं हट रहा है और यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर desikhabari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शादी तो होती रहेगी पर IPL नहीं छूटना चाहिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- असली क्रिकेट फैन है भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- क्रिकेट फैन हर जगह क्रिकेट देख सकते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- सट्टा प्लेयर। वहीं कई यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अच्छे कर्म का फल भी अच्छा ही मिलता है, वायरल Video देख आप भी कहेंगे कि बात तो सही है
मैटर कुछ ज्यादा सीरियस है! सड़क पर लड़ती लड़कियों का Video वायरल, लोगों ने लिए मजे