PM modi
Image Source : PTI
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी जिले के दौरे पर हैं। यहां वह 3,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की गई थीं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर तरह के समारोह को रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोगी राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने यह जानकारी दी। हालांकि, पीएम मोदी इस दौरान देश की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह आतंकियों की कायराना हरकत पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर करने के साथ आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का वादा भी कर सकते हैं।

ललन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के चलते प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बिना किसी समारोह के आयोजित किया जाएगा। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई। भारत-नेपाल सीमा के पास मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल में प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और कुछ सेमी-हाई-स्पीड रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे। 

ऐसे हमले का जवाब देने में सक्षम

जनता दल-यूनाइटेड के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा, ‘‘यह एक नृशंस कृत्य था, जिसमें पर्यटक मारे गए। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पड़ोसी देश के इशारे पर किए गए ऐसे विध्वंसक हमले का जवाब देने में प्रधानमंत्री सक्षम हैं। वह उचित समय पर ऐसा करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर संशय था, लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि कर दी है कि वह आएंगे, लेकिन कोई भव्य स्वागत नहीं होगा, कोई माला नहीं पहनाई जाएगी।’’ ललन ने कहा, ‘‘पहले हमने एक छोटी जीप यात्रा की योजना बनाई थी, जिसमें प्रधानमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर लोगों का अभिवादन करने वाले थे। वह योजना भी स्थगित कर दी गई है। 

रैली को संबोधित कर लौट जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे, रैली को संबोधित करेंगे और वापस चले जाएंगे।’’ केंद्रीय पंचायती राज मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या नमो भारत इंटरसिटी ट्रेन और मुंबई तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित किसी भी परियोजना के प्रस्तावित शुरुआत को रोक दिया गया है। उन्होंने जवाब दिया, ‘‘हमारे पास अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं है। अभी तक कार्यक्रम में कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है।’’ आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री इस समारोह में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह देश भर की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़ेंगे। (इनपुट- पीटीआई भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version