Reels बनाना हो गया बेहद आसान, Meta लेकर आया धांसू वीडियो मेकिंग ऐप


reels making Appl, Meta reels App, Meta Brings Edits App, Video Editing Ap, App for making reels
Image Source : फाइल फोटो
मेटा ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत।

सोशल मीडिया के दौर में आजकल लोगों में वीडियो बनाने का जमकर क्रेज बना हुआ है। बच्चे और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रील्स क्रिएट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने करोड़ों लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का शानदार जरिया दे दिया है। एक तरफ लोग वीडियो बनाकर अपनी क्रिएटीविटी दिखा रहे हैं तो वहीं इन वीडियोज से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। कम समय में ज्यादा पॉपुलर्टी और ढेर सारी कमाई के चलते हर कोई रील्स क्रिएट कर रहा है। 

अगर आप भी रील्स बनाते हैं या फिर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज टेक कंपनी ओपनएआई ने एक धांसू ऐप लॉन्च किया है। Meta के इस नए ऐप का नाम Edits है। मेटा के इस वीडियो मेकिंग ऐप ने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

प्रोफेशनल वीडियो बनाना होगा आसान

आपको बता दें कि मेटा का यह एडिट ऐप ऐसे यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कम समय में सिंपल लेकिन प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं। मेटा ने इस ऐप में वे सभी टूल्स और फीचर्स दिए हैं जिससे एक प्रोफेशनल वीडियो बनाया जा सके। कंपनी ने अभी इसकी शुरुआत की है लेकिन यूजर्स के फीडबैक के अनुसार जल्द ही इसमें और भी फीचर्स जोड़े जाएंगे।

वीडियो में नहीं आएगा वॉटरमार्क

Meta ने इस वीडियो मेकिंग ऐप्लिकेशन को इस तरह से डिजाइन किया है जिससे यूजर्स पहले से कहीं बेहतर ठंग से अपनी क्रिएटिविटी को निखार सकें। कंपनी ने एडिट्स के इंटरफेस को बेहद आसान रखा है जिससे किसी भी नए यूजर्स को वीडियो बनाने में दिक्कत का सामना न करना पड़ा। मेटा के इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का वॉटरमार्क्स नहीं मिलेगा। 

अगर आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए वीडियो बनाते हैं तो बता दें कि Edits से आप 10 मिनट तक का लंबा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसका प्रोजेक्ट मैनेजमेंट भी बेहद आसान है। आप इसे बिना वॉटरमार्क के आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं। अगर आप एक्सपोर्ट नहीं करना चाहते तो आपके पास वीडियो को सीधे इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक में शेयर करने का भी ऑप्शन होगा।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 खरीदने वालों की हुई मौज, Amazon में एक बार फिर हुआ बड़ा Price cut





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *