
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोस्टाओ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। नवाजुद्दीन की ये फिल्म जी-5 पर 1 मई को रिलीज हो रही है। इसी दौरान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहलगाम आतंकी हमले का विरोध भी जताया है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन अपने हाथ में काली पट्टी बांधे दिखे। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए नवाजुद्दीन ने अपनी बांह पर एक आकर्षक काली पट्टी बांधी, जो पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक और एकजुटता का एक प्रतीकात्मक संकेत था। काली शर्ट और सफेद-काले चेक सूट पहने अभिनेता के आर्मबैंड ने सभी का ध्यान खींचा। इंडिया टुडे से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने इस दुखद घटना के बाद से अपने अंदर उठ रही भावनाओं के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा, ‘यह अभी हाल ही में हुआ और तब से यह हमारे दिमाग में है। जो कुछ हुआ उसके प्रति हमारे अंदर बहुत गुस्सा है। बहुत दुख भी है।’
आतंकी हमले के बाद जहन में भरा गुस्सा
जब उनसे पूछा गया कि इस तरह के गुस्से को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है, तो नवाजुद्दीन ने ईमानदारी से जवाब दिया, ‘हमारे अंदर गुस्सा है, बहुत ज्यादा गुस्सा है लेकिन हम क्या कर सकते हैं? हमें अपनी सरकार पर भरोसा है। वे पहले से ही कार्रवाई कर रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।’ पहलगाम में लोकप्रिय बैसरन मैदान पर हुए इस क्रूर हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई। हथियारबंद आतंकवादियों ने निर्दोष छुट्टी मनाने वालों पर गोलियां चलाईं, जिससे पूरा देश सदमे और शोक में डूब गया। मनोरंजन उद्योग के कई सदस्यों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
फिल्मी सितारों ने भी जताया विरोध
अभिनेत्री हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट साझा किया, जिसमें इसे देश के लिए ‘काला दिन’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘अगर हम वास्तविकता को स्वीकार करने में विफल रहते हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखता।’ आतंकवादियों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से यह हमला बेरहम, अमानवीय, दिमाग से धोए गए आतंकवादियों द्वारा किया गया, जो खुद को मुसलमान होने का दावा करते हैं, वह भयावह है।’ हिना ने आगे दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘एक मुस्लिम के रूप में, मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं।’ जबकि पूरा देश शोक मना रहा है, बॉलीवुड और टेलीविजन से आवाजें हिंसा की निंदा करना जारी रखती हैं और इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों के लिए न्याय की मांग करती हैं।