बड़ी तैयारी के संकेत? पहलगाम हमले के बाद राफेल का ‘आक्रमण’ अभ्यास, रात भर थर्राया पाकिस्तान


rafale jet
Image Source : FILE PHOTO
भारतीय वायुसेना ने ‘आक्रमण’ अभ्यास शुरू कर दिया है जिसमें राफेल और सुखोई-30 फाइटर जेट शामिल हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच पूरी रात टेंशन का माहौल रहा। श्रीनगर के आसमान में भारतीय एयरफोर्स के फाइटर जेट रात भर उड़ान भरते रहे। एयरफोर्स के फाइटर जेट्स के साथ साथ ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने भी रात में उड़ान भरी है। फाइटर जेट्स ने बॉर्डर के बेहद करीब तक जाकर उड़ान भरी है। इस दौरान Airborne Warning and Control System से लैस एयरक्राफ्ट में दुशमन पर पैनी नज़र रखते रहे। इस दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट भी उड़ान भर रहे थे।

पाकिस्तान को सबक सिखाने का काउंटडाउन शुरू

पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ने वाला है। भारतीय सेना के तीनों अंग एक्टिवेट हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर से अरब सागर तक हरकतें बढ़ने लगी हैं। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर आसमान में राफेल गश्त करने लगे हैं। बॉर्डर के गावों में चैकिंग चल रही है तो आतंकियों के ठिकाने एक के बाद एक बर्बाद किए जा रहे हैं। देश के अंदर बैठे गद्दारों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

आतंकी हमले वाली जगह देखेंगे आर्मी चीफ

  • आज आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच रहे हैं। श्रीनगर में जनरल उपेन्द्र द्विवेदी हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग करेंगे।
  • इस सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग में लाइन ऑफ़ कंट्रोल और बॉर्डर पर प्लानिंग को लेकर ब्रीफ किया जाएगा।
  • मीटिंग के बाद आर्मी चीफ पहलगाम में उस स्पॉट पर जाएंगे जहां आतंकियों ने निहत्थे टूरिस्टों की हत्या की।
  • आर्मी चीफ के साथ फिफ्टीन कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव और विक्टर फोर्स कमांडर भी होंगे।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जनरल द्विवेदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। आर्मी पूरी तरह से एक्शन में आ चुकी है तो नेवी की मूवमेंट भी बढ़ गई है।

  • भारतीय नौ सेना ने INS विक्रांत को अरब सागर में उतार दिया है।
  • INS विक्रांत पर मिग-29K फाइटर जेट और ऐसे हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं जो अटैक करने में सक्षम हैं।
  • गुरुवार दोपहर INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल की सफल टेस्टिंग की, ये मिसाइल सतह से समुद्र में दुशमन पर सटीक हमला करती है।

सूत्रों के मुताबिक आईएनएस विक्रांत की नौसेना के कारवार नेवल बेस से अरब सागर में जाते वक्त सैटेलाइट इमेज सामने आई है। वहीं एयरफोर्स के फाइटर प्लेन का गर्जना से पाकिस्तान के कान फटने वाले हैं।

एयरफोर्स का ‘आक्रमण’ अभ्यास

  1. एयरफोर्स ने सेंट्रल सेक्टर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, इस युद्धाभ्यास को आक्रमण नाम दिया गया है।
  2. इस एक्सरसाइज आक्रमण में राफेल और सुखोई -30 फाइटर जेट शामिल हैं।
  3. इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा ले रही हैं।

हालांकि एयरफोर्स इसे रुटीन अभ्यास बता रही है लेकिन इसकी टाइमिंग ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी है। कोई भी बड़ा एक्शन लेने से पहले घर के अंदर सफाई का काम चल रहा है।

2019 में भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद फरवरी 2019 में भारत ने एयर स्ट्राइक की था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय वायुसेना ने 2019 में मिराज 2000 लड़ाकू जेट का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें-

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *