विराट कोहली ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अर्धशतक जड़ते ही T20 क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा


विराट कोहली
Image Source : AP
विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती फेज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और अब वह लय में लौट आए हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। वह आरसीबी की जीत में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं। मौजूदा सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 70 रनों की पारी खेली।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाया 26वां अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतक जड़ते ही विराट कोहली ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली अब टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टी20 क्रिकेट में कुल 26 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ हेल्स ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर टी20 क्रिकेट में कुल 25 अर्धशतक लगाए थे। अब कोहली ने उन्हें पीछे करके ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया है।

टी20 क्रिकेट में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

खिलाड़ी का नाम ग्राउंड का नाम शहर का नाम अर्धशतक
विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु 26
एलेक्स हेल्स ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम 25
जेम्स विंस द रोज बाउल साउथेम्प्टन 24
तमीम इकबाल शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका 23
जेसन रॉय द ओवल लंदन 21

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया दमदार अर्धशतक

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 392 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल में बना चुके 8000 से ज्यादा रन

विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और वह इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जो आईपीएल के हर सीजन एक ही टीम से खेले हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 261 मैचों में कुल 8296 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। वह एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें:

अरशद नदीम को भारत बुलाने की वजह से नीरज को किया गया ट्रोल, अब स्टार एथलीट ने बयां किया दर्द

राजस्थान के पास मौका, 14 अंकों के साथ इतनी टीमें कर चुकीं प्लेऑफ में क्वालीफाई; 2 ने तो जीता था खिताब

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *