16 साल से बॉलीवुड में हुस्न का सिक्का चला रही बिहार के विधायक की बेटी, पहली ही फिल्म से बन गई थी नेशनल क्रश


neha sharma
Image Source : INSTAGRAM
नेहा शर्मा।

बॉलीवुड का हमेशा ही राजनीति से गहरा नाता रहा है। चाहे बड़े पर्दे पर राजनीतिक कहानियों का प्रदर्शन रहा हो या किसी हीरो-हीरोइन की राजनीतिक परिवार में शादी हुई हो या किसी राजनीतिक परिवार के बच्चे का बॉलीवुड में पैर जमाना हो। राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखने वाले कई सितारे आज बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं। रितेश देशमुख से लेकर भूमि पेडनेकर तक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। उन्होंने अपने परिवार की विरासत से अलग अपनी पहचान बनाने का फैसला किया। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जो राजनीति से जुड़े परिवार से निकल कर बॉलीवुड पहुंचीं और वहां अपनी धाक जमाने में कामयाब हुईं। वैसे इस हसीना को उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके ग्लैमर गेम के चलते लोग जानते हैं। 

पहली ही फिल्म से मिली पहचान

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने इमरान हाशमी, जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। वे अपने 16 साल के करियर में कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं। उन्हें फिल्मों में सिर्फ हुस्न के जलवे बिखेरते ही देखा गया और इसी की बदौलत वो 16 साल से इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं। ये हैं बिहार के विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा। साल 2007 में तेलुगु फिल्म से इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। एक्ट्रेस पहली बार साल 2007 में आई फिल्म ‘चिरुथा’ में नजर आईं। एक्ट्रेस की दूसरी तेलुगु फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। नेहा शर्मा ने 2010 में हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ डेब्यू किया था।

16 साल पहले इंडस्ट्री में रखा था कदम

वह सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म ‘क्रूक’ में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। साल 2010 में आई फिल्म ‘क्रूक’ में एक्ट्रेस नेहा शर्मा की एक्टिंग और गानों को खूब पसंद किया गया था। इसी फिल्म से एक्ट्रेस नेशनल क्रश बन गई थी। फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से वह लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थीं। पहली फिल्म के बाद नेहा शर्मा को कई फिल्मों के ऑफर हुईं। ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘जयंतीभाई की लव स्टोरी’, ‘यमला पगला दीवाना 2’, ‘यंगिस्तान’, ‘तुम बिन 2’,  ‘सोलो’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में नेहा शर्मा काम करती नजर आईं। कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं नेहा अपने 16 साल के करियर में सिर्फ 1 ब्लॉकबस्टर ही दे पाई हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार सपोर्टिंग एक्ट्रेस का था। 

बिहार की रहने वाली हैं नेहा

बता दें, मूल रूप से नेहा शर्मा बिहार की रहने वाली हैं। उन्होंने NIFT से फैशन डिजाइन की पढ़ाई करके अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस के पिता अजीत शर्मा बिहार विधानसभा में भागलपुर सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में भी वो विधायक हैं। बीते लोकसभा चुनाव से उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर सांसदी का चुनाव भी लड़ा था। इस चुनाव प्रचार का नेहा शर्मा भी हिस्सा रहीं और अपने पापा का रैलियों में समर्थन करती नजर आई थीं। उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। नेहा शर्मा की दो बहनें हैं आयशा शर्मा और रितिका शर्मा। आयशा शर्मा भी एक्ट्रेस हैं और जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं रितीका फिल्मी दुनिया से दूर हैं। 

एक्ट्रेस जीती हैं लग्जरी लाइफ

रही बात नेहा की फैन फॉलोइंग की तो उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। नेहा के 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और एक्ट्रेस की प्रोफाइल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो एक लग्जरी लाइफ स्टाइल जीती हैं। एक्ट्रेस अक्सर नई लोकेशन पर घूमने जाती हैं। उन्हें कई बार जिम और सलून के बाहर स्पॉट किया जाता है। वो एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। इतना ही नहीं नेहा शर्मा की डेटिंग लाइफ भी इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस 33 वर्षीय पेशेवर क्रोएशियाई फुटबॉलर पीटर स्लिसकोविक को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ डिनर करते नजर आते हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *